23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

एक महिला को एक साथ गलती से कोरोना टीके की 6 खुराक लगा दिया गया,जाने फिर क्या हुआ

आज के समय में सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है , ऐसे संकट के समय में एक मात्र सहारा वैक्सीन(Vaccine) लग रही है। जबकि, टीकाकरण(Vaccination) अभियान से संबंधित कई लापरवाही भरी खबरें भी सामने रही हैं। जिसमें से यह भी एक बेहद चौंका देने वाली खबर है। एक 23 साल की महिला को कोरोना वैक्सीन(Covid Vaccine) की एक साथ छह डोज दे दी गईं। हालांकि, महिला को इसके बाद कुछ समय के लिए अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

इटली का है मामला

यह पूरा मामला इटली(Italy) का है। सीएनएन(CNN) की रिपोर्ट के अनुसार , टस्कनी(Tuscany ) के नोआ हॉस्पिटल में एक महिला रविवार को टीका लगवाने गई लेकिन गलती से उसे एक साथ टीके की छह डोज दे दी गईं। हस्पताल की प्रवक्ता ने बताया कि मरीज की हालत अब ठीक है और उसे किसी भी तरह की समस्या नहीं है। 24 घंटे तक डॉक्टरों की देखरेख में रखने के बाद मरीज को घर जाने की इजाजत दे दी गई है।

हेल्थ वर्कर से हुई गलती

आपको बता दें की एक हेल्थ वर्कर ने गलती से सिरिंज में वैक्सीन की पूरी शीशी भर ली थी। एक शीशी से 6 लोगों को डोज दी जाती है। हेल्थ वर्कर को अपनी गलती का पता तब चला, जब महिला को टीका दिया जा चुका था। प्रवक्ता ने बताया कि हेल्थ वर्कर ने जब पांच सिरींज खाली देखे तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ।

मरीज है साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में इंटर्न

अस्पताल के अनुसार , डॉक्टर इस मरीज के इम्यून सिस्टम पर अब लगातार नजर रख रहे हैं। मरीज भी अस्पताल के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में इंटर्न है। हालांकि, मामले की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन अस्पताल की प्रवक्ता ने कहा कि यह निश्चित तौर पर गलती से हुआ है, जानबूझकर नहीं किया गया।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles