17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

जिनके शासन काल में कश्मीर से बेघर हुए कश्मीरी पंडित, वो खुद आकर कह रहे मुझ में बची है कश्मीरियत

कश्मीर के बारे में कहा जाता है कि धरती पर कही स्वर्ग है तो यही है। भारतीय राजनीति का एक सिरा कश्मीर (Kashmir)से जुड़ा है। आजादी से लेकर आज जब भारत अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इन दिनों कांग्रेस (Congress) नेता कश्मीर दौरे पर हैं। इसी बीच एक कांग्रेस नेता कश्मीर की व्यवस्था और वहां के लोगों को देखकर भावुक हो गए। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब तक उनकी पार्टी सत्ता में थी तब तक इसने देश को एक साथ मिलाकर रखा। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में कश्मीरीवासी खुश नहीं लग रहे हैं। आपको बता दें कि यह वहीं नेता है, जिनकी सरकार में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri  Pandit) को कश्मीर से अपना घर छोड़ कर जाना पड़ा था।

पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन करने पहुँचे थे

कश्मीर में कांग्रेस पार्टी (Congress) के नए मुख्यालय का उद्घाटन करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कश्मीर पहुँचे थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में वह भावुक होने का नाटक भी करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “मेरा परिवार दिल्ली (Delhi) में रहता है। इससे पहले मेरा परिवार इलाहाबाद में रहता था। और इलाहाबाद से पहले मेरा परिवार यहां (कश्मीर) में रहता था।” अगर आप अब भी कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता को नहीं पहचान पाये तो आपको बता दें कि हम बात कर रहे है राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की। मंगलवार को वह कश्मीर में थे।

कश्मीर में आने पर होता है घर जैसा अहसास

राहुल गांधी ने कहा जब वह कश्मीर घाटी आते हैं, तो उन्हें “घर आने” जैसा एहसास होता है। उन्होंने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) कराए जाने से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किये जाने की भी वकालत की। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कश्मीर के साथ अपने परिवार के रिश्तों का भी जिक्र किया। वह कहते है कि मेरे परिवार ने झेलम का पानी जरूर पिया होगा। “कश्मीरियत, संस्कृति और विचार प्रक्रिया मुझमें भी जरूर होगी। जब मैं यहां आता हूं, मुझे घर आने जैसा एहसास होता है।” आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार के शासन काल में ही कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से पलायन करना पड़ा था। और अब वहीं नेता कश्मीर में आकर खुद में कश्मीरियत बचे होने की बात करते है।

Also Read:- लालकिले में परिदा भी नहीं मार सकेगा पर, लगेगा ये खास सिस्टम…

जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल हो-राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाने से पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देने की वकालत की। उन्होंने कहा, “राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए और तब लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए, जो चुनाव (राज्य विधानसभा के) हैं।” राहुल गांधी ने गांदरबल इलाके में स्थित माता खीर भवानी मंदिर में पूजा की।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles