16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

1 मई से वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,कैसे और कहां करें रजिस्ट्रेशन जानें सारा डिटेल…

जैसा कि आप लोग देख रहे हैं कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये फैसला लिया है कि सभी 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जायेगी। 1 मई से 18 साल की उम्र से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रेल से शुरु हो जाएंगे। आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन होगा, कोविन प्लेटफार्म पर टीकाकरण से जुड़ा हर डेटा उपलब्ध होगा।

18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वॉक इन यानि बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण की सुविधा नहीं है। हालांकि 45 साल से अधिक लोगों के लिए वॉक इन की सुविधा मिलेगी। भारत में वर्तमान समय मे दो वैक्सीन हैं, कोविशील्ड और कोवैक्सीन जबकि तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक-V रूस से 1 मई तक आ रही है।

बता दें, भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। वहीं जब से ये फैसला लिया गया है कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी तो आपको बता दें कि करीब 81 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। वहीं केंद्र सरकार के डाटा के अनुसार अब तक देश के 14 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। और इस समय देश में कोरोना की दूसरी लहार चल रही है।

जिसकी वजह से रोजाना कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 2700 के पार पहुंच गया है। अगर हम दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 381 लोगों की मौत होचुकी है। हाल ही में PM मोदी ने देश के लोगों से अपील करते हुए कहा था कि वैक्सीन को लेकर फैलायी जा रही अफवाहों से न डरे और कोरोना वैक्सीन लगवाएं।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles