21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

पाकिस्तान की दुनिया मे हुई थू-थू, दो राजनयिक केक और हैट चुराते हुए पकड़े गए…..

साउथ कोरिया : विश्व पटल पर पाकिस्तान की थू-थू एक बार फिर हो गयी है। पाकिस्तान के दो राजनयिकों को साउथ कोरिया के यांगसन में चोरी करते हुए पकड़ा गया।

इन लोगों ने एक दुकान से चॉकलेट और एक दुकान से टोपी ( हैट ) चोरी करते हुए पाया गया और ये घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयीं। ये दोनों घटनाएं अलग-अलग घटित हुई। आपको बता दे कि इससे पहले भी पाकिस्तानियों द्वारा हरकत का खामियाज़ा पाकिस्तान को भुगतान पड़ा है और विश्व पटल पर शर्मिंदगी महसूस की है।

कोरिया टाइम्स के मुताबिक, पाकिस्तानी दूतावास के दो कर्मचारियों ने चोरी की है जिसमे उन्होंने 11000 वॉन और 1900 वॉन के दो सामानों की चोरी की है। ख़बर में आगे बताया गया है। 10 जनवरी को 1900 वॉन (तकरीबन 150 रुपए) की चॉकलेट और 23 फरवरी को 11000 वॉन ( तकरीबन 750 रुपए) की टोपी चुराई गयी।

ख़बर के मुताबिक चोरी की वारदात के बाद स्टोर मालिको ने केस दर्ज कराया है। और पुलिस ने आगे खोजबीन शुरू की तो पाया कि सीसीटीवी फूटेज में पाकिस्तानी मूल के दो राजनयिकों जो पाकिस्तान दूतावास में कार्य करते हैं, चोरी कर रहे हैं। इसके बाद दोनों को डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी के चलते उनपर केस दर्ज नही हो पाया है।

आपको बता दे कि विएना कन्वेंशन के अनुसार जो डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी मिलती है उसके चलते, दूसरे देश में तैनात किसी भी राष्ट्र के राजनयिक और उसके परिवार को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। यहां तक की उन्हें हिरासत में या फिर पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाया जा सकता।

इस मुद्दे पर भले ही पाकिस्तान के राजनयिकों की गिरफ्तारी न हो पाई हो, लेकिन इस मामले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उसे शर्मिंदगी जरूर उठानी पड़ी है। वहीं विश्व के सामने उसकी एक बार और थू-थू हो गयी है। हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस पूरे मामले में अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles