23.2 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

पाकिस्तान में टूटी हड्डियां जुड़वाए का विज्ञापन कर रहे शाहरुख खान.? लोगों ने कहा कितने पैसे मिले…

shahrukh pakistani hospital brand ambassador: बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लोकप्रियता विश्व भर में है। यही वजह है कि किंग खान हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। अक्सर लोग उनकी लोकप्रियता का फायदा अपना निजी लाभ कमाने के लिए करते है। इन दिनों शाहरुख खान पाकिस्तान में टूटी हड्डियां जुड़वाए का विज्ञापन कर रहे? लोगों ने कहा कितने पैसे मिले…

दरअसल मामला यह है कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल (Viral Post) हो रही है। इस तस्वीर में उनके हाथ की हड्डी टूटी हुई है और वह प्लास्टर (Plaster) कराए हुए है। यह तस्वीर एक पाकिस्तानी अस्पताल की है। ये पाकिस्तानी अस्पताल शाहरुख खान के फर्जी पोस्टर बनवाकर अपना प्रचार कर रहा है।

पाकिस्‍तानी पत्रकार नायला इनायत (Naila Inayat) ने शाहरुख के हाथ टूटने की तस्‍वीर को ट्विटर पर शेयर किया है। पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में स्थित हाफिजाबाद (Hafizabaad) में यह हड्डी जोड़ सेंटर है। हड्डी जोड़ने वाले इस अस्‍पताल ने खुद को दूसरे अस्पतालों से बढ़‍िया दिखाने के लिए शाहरुख खान के हाथ टूटने की तस्‍वीर को अपना पोस्‍टर (Poster) बना लिया है। अस्‍पताल के ‘ब्रांड अंबेस्‍डर’ (Brand Ambassador) बने शाहरुख अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं।

लोगों ने कहा कितने पैसे मिले…

वायरल हो रही इस तस्वीर पर लोग अब शाहरुख खान को टैग (Tag) करके सवाल पूछ रहे है कि किंग खान (Shahrukh khan) आपको अस्पताल का प्रचार करने के लिए कितने पैसे मिले है। यूजर चटकारे लेकर तरह-तरह के कैप्शन (Captions) के साथ में इस तस्वीर को पोस्ट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि अब इमरान खान (Imran Khan) देश में होने वाली दुर्घटनाओं के लिए जिम्‍मेदार ठहराए जाएंगे। वहीं एक अन्‍य यूजर ने सलमान खान की तस्‍वीर पोस्‍ट कर दी और लिखा कि सलमान खान चिकेन बेच रहे हैं।

पाकिस्तान की अवाम भी किंग खान की दीवानी है। शायद यही वहज है कि हफीजाबाद के डेप्‍युटी कमिश्‍नर ने पिछले साल कोरोना वायरस से लोगों को आगाह करने के लिए शाहरुख खान के गाने की धुन पर गाना गाया था।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles