Hero Splendor की इलेक्ट्रिक Bike का आया नया अवतार!

आज के दौर में मोटरसाइकिल (MoterCycle) खरीदना हर कोई चाहता है। लगभग हर घर में मोटरसाइकिल देखने को मिल ही जाती है। क्योंकि मोटरसाइकिल ने हमारे जीवन को बहुत आसान कर दिया है। लेकिन कुछ महीनों से पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से अधिकतर लोगों को चिं ता सता रही है। बाइक (Bike) के जरिए हम कैसे काम करेंगे उन लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) लेकर आए हैं। जिसमे पेट्रोल और डीजल का कोई खेल ही नहीं है। विस्तार से बताते आपको पूरी खबर।

लोगों को पसंद आ रही है इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

जब से पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में बदलाव हुए हैं तब से बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के मांग बढ़ गई है जिसके बाद अब हर कोई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदना (Buy) पसंद कर रहा है लेकिन वह लोग अधिक प रेशान है। जिनके पास पहले से ही मोटरसाइकिल है। तो आज उनके लिए ईवी कन्वर्जन (Electric vehicle conversion) किट (Kit) तैयार की है। जिसके माध्यम से आप पुरानी बाइक में ईवी किट लगवा सकते हैं।

पुरानी बाइक में किट लगवाने के लिए आरटीओ का अप्रूव लेना होगा

जो लोग ही ईवी किट लगवाना चाहते हैं। उनको लगभग ₹35000 और जीएसटी (GST) का खर्च कर अपनी मोटर साइकिल को इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। इसके लिए आपको आरटीओ (RTO) से अपनी बाइक के लिए अप्रूव (Approve) लेना होगा। मोटर साइकिल को इलेक्ट्रिक बनाने वाली यह किट 3 साल की वारंटी के साथ आती है। अगर आप पूरे बैटरी पैक पर 95,000 रुपये खर्च करके आप अपने इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर पर 151 किमी प्रति चार्ज की रेंज पा सकते हैं।

Also Read:- Social Media पर देखा जा रहा ये वीडियो…

कौन सी बाइक लॉन्च की गई

आपको बता दें कि GoGoA1 EV स्टार्टअप कंपनी (Startup Company) ने Hero Splendor EV conversion kit लॉन्च की है। जिसकी कीमत 35000 रुपए और इसी के साथ जीएसटी (GST) का भी खर्चा अलग देना होगा। वैसे तो सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) निकाल रही है लेकिन हीरो (Hero) लोगों की सबसे पसंदीदा कंपनी मानी जाती है। लोग मोटरसाइकिल और सब लोग इस किट को लगवा रहे हैं।