23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Team India को लेकर ज़ाहिर खान ने की भविस्यवाणी ! बोले की T-20 World Cup में..

रविवार को होने वाले India और Pakistan के बीच T-20 World Cup का मैच खेला जाएगा। और इसी मैच को लेकर कई पूर्व क्रिकटरों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्रिकेट के दिग्गज मने जाने वाले भारतीय खिलाडी सचिन तेंदुलकर के बाद अब पूर्व भारतीय तेज़ बॉलर जहीर खान ने भी एक भविष्यवाणी की है। हाल ही में जहीर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि रविवार को टीम इंडिया पाकिस्तान को हराएगी। साथ ही T-20 World Cup के फाइनल में Team India जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। बता दें कि, Rohit Sharma की केप्टैंशिप में टीम इंडिया मेलबर्न में रविवार को पाकिस्तान  (India vs Pakistan) के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Team India

भारत के अलावा, कौन सी टीम जा सकती है फाइनल्स में !

आपको बताते चले की पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने एक स्पोर्ट टॉक शो में कहा की- “जाहिर है मैं भारत के साथ जा रहा हूँ।” टीम इंडिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बातें करते हुए उन्होंने काफी कुछ बताया। बुमराह के चोटिल होने और गेंदबाजी के साथ क्या होने वाला है। इसके आगे जहीर ने बोला की – “लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने जो निरंतरता दिखाई है। ” ” मुझे लगता है कि निश्चित रूप से भारत फाइनल में पहुंचने का दावेदार बनने जा रहा है।” जहीर ने ये भी बताया है की – Team India के साथ साथ Team England भी फाइनल्स अपनी पकड़ बना सकती है।

Rohit Sharma की केप्टैंशिप में हो सकती है Team India जीत !

न सिर्फ भारत और पाकिस्तान में इस मैच की उत्सुकता है। बल्कि, पूरी दुनिया इस रविवार को भारत और पाकिस्तान T-20 World Cup मुकाबले का इंतजार कर रही है। जहीर खान की भविष्यवाणी से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी मैच के लिए अपनी बड़ी भविष्यवाणी की है। सचिन के अनुसार रोहित शर्मा की केप्टैंशिप में Team India अपने विपक्ष खेल रही टीम के ओपनर बाबर आजम की टीम को हराकर जीत हासिल करेगी। सचिन ने T-20 World Cup के अपने चार सेमीफाइनलिस्ट की भी सूचि तैयार रही है।

इंटरव्यू में बोले सचिन Team India बेहतर !

एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा कि पाकिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया के पास पर्याप्त प्रति करक क्षमता है। सचिन से गया की भारत अपनी पसंदीदा टीम है। जिसके जवाब में सचिन ने कहा की – ” हाँ बिल्कुल। मेरा दिल भारत के साथ है और मैं हमेशा भारत की जीत चाहता हूँ। सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं एक भारतीय हूँ। मुझे सच में विश्वास है कि हमारे पास इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।”

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles