28 C
New York
Thursday, July 25, 2024

Buy now

T20 World Cup- भारत के खिलाफ खेल रहे नीदरलैंड के विक्रमजीत के दादा ने इस वजह से छोड़ा था देश………

आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला हो रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं नीदरलैंड्स के एक खिलाड़ी भारतीय हैं. उनका नाम है विक्रमजीत. चलिए आपको बताते हैं विक्रमजीत के बारे में. विक्रम के दादा भले ही भारत छोड़कर नीदरलैंड जाने का फैसला किया था, लेकिन भारत के साथ परिवार का बंधन इतना मजबूत था कि उसे खत्म नहीं किया जा सकता था. तभी तोह कुछ सालों बाद खुशी चीमा अपने वतन वापस लौट आए. विक्रमजीत का जन्म भी अपने गांव चीमा खुर्द में हुआ. हालांकि, फिर सात साल बाद वह नीदरलैंड चले गए.

विक्रम बचपन से ही क्रिकेट में अच्छे थे. वह महज 11 साल के थे, जब तत्कालीन डच कप्तान पीटर बोरेन ने उन्हें अंडर -12 टूर्नामेंट में देखा. बोरेन, विक्रम से काफी प्रभावित हुए और उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में तैयार करने में जुट गए. बाद में उन्हें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और हरभजन सिंह के लिए बैट बनाने वाली स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीट ऑल स्पोर्ट्स (बीएएस) से स्पॉन्सरशिप भी मिली.

15 साल ही उम्र में उन्होंने नीदरलैंड्स ‘ए’ में अपनी जगह पक्की कर ली और फिर 17 उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया.

फुटबॉल के प्रति जूनून वाले देश में क्रिकेट में करियर बनान आसन नहीं था. साल 2021 में विक्रम जालंधर वापस आ गए और भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी तरुवर कोहली के साथ प्रैक्टिस शुरू किया, जो एम्स्टर्डम में एक क्लब के लिए भी खेलते थे.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles