23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

T20 World Cup: एक हार के बाद बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, बाहर होने का मंडरा रहा है खतरा…!

T20 World Cup में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. टीम को अब यहां से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अगले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. टीम इंडिया अपना अगला मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले टीम के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.

T20 World Cup टीम इंडिया पर मंडराया खतरा

टीम इंडिया ने T20 World Cup में अभी तक 3 में से 2 मैच जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका 3 मैच में 5 अंक के साथ टॉप पर है. टीम इंडिया अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी, लेकिन इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मैच के दिन एडिलेड में 60% बारिश की संभावनाए हैं, वहीं पूरे दिन मैदान काले बदलों से ढका रहेगा. अगर ये मैच बारिश के चलते नहीं खेला जाता है तो सेमीफाइनल की रेस में टीम इंडिया पिछड़ सकती है.

T20 World Cup

Read More: T20 World Cup: जिस टीम ने रौंदा पाकिस्तान को उस देश का नाम ‘जिम्बाब्वे’ भी नहीं लिख पाते बाबर आजम, जम कर हो रहे..

एक हार ने बढ़ाई टीम के लिए टेंशन

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाला मैच बारिश के चलते नहीं खेला जाता है तो, टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ हर हार में जीत दर्ज करनी होगी. आपको बता दें कि बांग्लादेश और जिम्बाब्वे भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुईं हैं, वहीं टीम इंडिया हारती है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल सकते हैं.

T20 World Cup

ये है भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles