16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

डोनाल्ड ट्रम्प ने मार्क जुकरबर्ग के लिए कह दी ये बात

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) इन दिनों काफी चर्चा में है। डोनाल्ड ट्रंप को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। डोनाल्ड ट्रंप कई बार मीडिया (Media) में ऐसे बयान दे चुके हैं, जो शायद ही किसी ने सोचा होगा। हम उन बयानों को दिखा सकते हैं। लेकिन शब्दों में बयां नहीं कर सकते। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) के बारे में कुछ ऐसा कहा जिसे जानने के बाद शायद ही आप खुश होंगे। डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा जारी इस बयान के बाद कई सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स उन्हें नसीहत देते दिख रहे हैं। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क जुकरबर्ग को कहा अनुचित शब्द

दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के बारे में बयान देते हुए अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया। बीते कुछ महीनों से डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग से बिफरे हुए हैं। क्योंकि मार्क जुकरबर्ग ने उनके फेसबुक आईडी को लेकर काफी कुछ कहा था। डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया से बै न कर दिया गया है। इसी वजह से वे समय-समय पर इस तरह के बयान देते ही रहते हैं। फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में नहीं  है। इसलिए वह अनुचित शब्दों का इस्तेमाल कर बयान देते देखे जा रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा मार्क जुकरबर्ग चाटने के लिए रहते थे तैयार

आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के मालिक हैं। उन्होंने पूरी तरह से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया से बै न करने का निर्णय लिया है। इसी वजह से डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क जुकरबर्ग को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जब वह अमेरिका के राष्ट्रपति थे, तब फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग उनसे मुलाकात कर उनसे बातचीत करते थे। वह इस कदर उनकी बातों को मानते थे जैसे उनका कुछ चाटने के लिए भी तैयार रहते थे।

सोशल मीडिया से बै न है डोनाल्ड ट्रंप

आपको बता दें कि इसी वर्ष अमेरिकी चुनाव (Vote) का प रिणाम आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के समर्थक कैपिटल हिल पर चढ़ गए थे। वे लोग वहां से सामान उठाकर ले जाने को तैयार थे। डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक सिर्फ इसलिए कैपिटल हिल के पास पहुंचे थे। क्योंकि वे लोग ट्रंप को दुबारा से राष्ट्रपति बनते देखना चाहते थे। लेकिन ट्रंप को पूरी बहुमत नहीं मिली थी। इसलिए वह दोबारा से राष्ट्रपति नहीं बन सकते थे। इसके बाद ही डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया से बै न कर दिया गया है। आखरी में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन (joe biden) ने शपथ लिया।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles