16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Virat Kohli को नालायक क्रिकेटर कहने वाले Ravish Kumar की जनता निकाल दी हेकड़ी! सोशल मीडिया पर लोग ने शेयर किये Memes

 

कुछ दिनों पहले ही देश के सबसे अरबपति गौतम अडानी(Gautam Adani) ने देश के सबसे जाने माने मीडिया चैनल NDTV के 29.41 प्रतिशत शेयर ख़रीद लिए हैं. NDTV की पहचान रविश कुमार(Ravish Kumar) की लोकप्रियता के कारण बनी हुई थी. ‘रविश की रिपोर्ट’ और ‘प्राइम टाइम विद रविश’ इस चैनल का सबसे ज्यादा चलनेवाला और सबसे ज्यादा टीआरपी(TRP) लेने वाला शो है. लेकिन जिस दिन से गौतम अडानी ने NDTV के शेयर्स खरीदे हैं तब से लेकर अब तक केवल रविश कुमार को ही लोग ट्रोल कर हैं. और लगातर ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अब भी रविश कुमार NDTV के साथ जुड़े रहेंगे या नहीं. हालांकि रविश कुमार ने ट्वीट कर अपना पक्ष इस मुद्दे पर क्लियर कर दिया था, बावजूद इसके लोग लगातार रविश कुमार को ट्रोल कर रहे हैं.

अब एक बार फिर से लोगों ने रविश कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल कई लोगों का कहना है कि साल 2012 में अपने एक ट्वीट में इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़(Batsman) विराट कोहली(Virat Kohli) को नालायक और लोफ़र क्रिकेटर कहने वाले रविश कुमार खुद मुँह के बल गिर चुके हैं. और अब सोशल मीडिया पर #NDTV और #Ravishkumar ट्रेंड कर रहा है.

लोगों ने शेयर किये ये मिम्स(Memes)

हम आपको बात दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की साल 2012 में जमकर आलोचना हुई थी. इस दौरान रविश कुमार ने कहा था कि हैं,’ये विराट कोहली को कोई क्यों नहीं बताता कि लफंदर का विज्ञापन बंद करें. हर विज्ञापन में यह लोफर बनता है और लड़की पटाता है,नालायक क्रिकेटर.’उसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अब रविश कुमार को ट्रोल कर रहे है और मिम्स शेयर कर रहे हैं.

https://twitter.com/im_Hindutva/status/1562086661575491591?s=20&t=MVaJlGTzbl25v18RMFcWxg

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles