14.8 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

रवि शास्त्री को हटाने की तैयारी शुरू,अब इस खिलाड़ी को जो “नागपुर का है दामाद” उसे बनाया जाएगा टीम इंडिया का BOSS…

आज भारतीय टीम(Team India) जिस मुकाम पर खड़ी है, वह बहुत ही कम टीमों ने हासिल किया है। आज भारत की दो टीमें एक साथ दो देशों के दौरे पर है। जहां एक टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) के नेतृत्व में इंग्लैंड के खि लाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series 2021 in England) खेलने के लिए इंग्लैंड में है। वहीं दूसरी तरफ ‘गब्बर’ शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain Indian Cricket Team) की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL Series 2021) सीमित ओवर्स मैचों की सीरीज (ODI and T20I) खेलने श्रीलंका दौरे पर है। इस बीच रवि शास्त्री(Ravi Shastri ) को हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। उनकी जगह अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का नया कोच(Coach) बनाया जा सकता है।

दो टीमों के साथ दो अलग अलग कोच

विराट(Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया(Team India) के साथ टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri Head Coach Team India) है। वही दूसरी तरफ शिखर धवन(Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Coach Team India Sri Lanka Tour) श्रीलंका दौरे के लिए बतौर कोच नियुक्ति किये गए है। द्रविड़ की नियुक्ति के बाद अब कयास लगाया जा रहा है कि रवि शास्त्री को उनके पद से हटाकर, उनकी जगह राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया जा सकता है।

Also Read:- नशे में बनाया था 175 रन, 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले इस खिलाड़ी को कई बार मिली सजा

क्या रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ होने टीम इंडिया के मुख्य कोच?

ये सवाल इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस साल 17 अक्टूबर से आयोजित होने जा रहे ‘ICC T20 WORLD CUP 2021’ के समापन के साथ ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म होने वाला है। भले ही रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने बहुत अच्छा प्र दर्शन किया हो लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया ने एक भी ICC टूर्नामेंट की ट्रॉफी(Trophy) नहीं जीती है। ऐसे में उनकी विदाई लगभग तय मानी जा रही है।

टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने की रेस में राहुल द्रविड़ सबसे आगे

खेल से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो इस पद के लिए राहुल द्रविड़ सबसे अच्छे है। उन्होंने टीम इंडिया के बैंच स्ट्रेंथ को काफी मजबूत किया है। श्रीलंका दौरे पर कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को भेजना इस बात की तस्दीक करता है कि BCCI उन्हें टीम इंडिया के अगले कोच के रूप में देख रही है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles