26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

ग्राहक बन पुलिस ने कांग्रेस नेता को दबोचा, अनाफ़-सनाफ़ दाम में बेच रहा था Oximeter….

पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस समय जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसिवर इंजेक्शन, ऑक्सीमीटर आदि कि जबरदस्त तरीके से मांग बढ़ गयी है। आपदा में कुछ लोग अवसर ढूंढ रहे हैं और इमरजेंसी के समय दवाइयों व मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी(Black Marketing) करके मुनाफा कमा रहे हैं। रोजाना कालाबाजारी के कारण कई लोगो पर पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है।

स्थानीय कांग्रेस नेता, ऑक्सीमीटर की कर रहा था कालाबाजारी

मध्यप्रदेश पुलिस ने एक ऐसे ही सख्स को गिरफ्तार किया है। जो महंगे दामो पर ऑक्सीमीटर(Oximeter) बेच रहा था। आपको बता दे, यह सख्स स्थानीय कांग्रेस नेता भी है। राजेंद्र नगर पुलिस ने पहले ग्राहक बनकर फसाया और डिलीवरी के वक़्त धर दबोचा। पूछताछ में पता लगा कि आरोपी शख्श सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय नेता है। आपको बता दें कि इस शख्श का नाम यतींद्र वर्मा है, जिसकी राहुल गांधी के साथ फोटो भी है। जो उसने सोशल मीडिया(Social Media) पर लगा रखी है। यतींद्र वर्मा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का धुर विरोधी है, और आये दिन सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखता रहता है।

ग्राहक बन पुलिस ने धर दबोचा

यतींद्र वर्मा के खिलाफ पुलिस को ख़बर मिली थी कि वह ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी कर रहा है। जो ऑक्सीमीटर बाजार में 2 हजार रुपये में मिलता है, उसे वह 7 हजार रुपए से भी अधिक की राशि मे बेच रहा है। ख़बर के मिलते ही पुलिस ने योजना बनाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद उस पर 420 और अन्य धाराओं के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles