23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

अब सपा नेता की फरमाइश सुनिए, भारतीय नोट पर हो मुलायम की फोटो, वही हैं असली हकदार….

देशभर में भारतीय नोटों पर गणेश जी की और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाने पर बहस शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करेंसी पर तस्वीर लगाने की बात कही थी. वहीं, अब एक नया बहस शुरू हो गया है.

सपा के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय करेंसी पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की फोटो होनी चाहिए. शमशेर मलिक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव सर्वमान्य नेता रहे हैं.

यदि भारत सरकार नोट पर नया फ़ोटो लगाने या बदलने पर विचार कर रही है तो हम समाजवादियों की माँग है कि नोट पर सर्वमान्य नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव (नेताजी) की तस्वीर लगाई जाए. ये स्व. नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पूरा देश नोट पर नेताजी की तस्वीर का सम्मान करेगा. वह इसके असली हकदार हैं. नेताजी ने समाज के सभी वर्गों को बराबर सम्मान और हिस्सेदारी दी है। उन्होंने धरातल पर काम किया है, जिसका लाभ अलग-अलग लोगों को मिला है.

हम आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के संभल से विधायक नवाब इकबाल महमूद ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की माँग की थी. महमूद ने कहा था कि मुलायम देश के नेता थे. हर दल के नेता उनका सम्मान करते थे और अब भी करते हैं. उन्होंने सबको जोड़ने का काम किया. ऐसी शख्सियत को ‘भारत रत्न’ मिलना चाहिए.

आईपी सिंह ने अपने पत्र में कहा था कि ‘धरती पुत्र’ मुलायम सिंह भारत रत्न की शोभा बढ़ाएंगे. उन्होंने लिखा कि मुलायम को भारत रत्न देने से हर उस इंसान को साहस मिलेगा, जो शोषण के खिलाफ आवाज उठाना चाहता है.

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles