सोशल मीडिया पर दिनों मिक्रोब्लॉग्गिंग वेबसाइट ट्वीटर पर कुछ दिनों से Blue Tick का क्रेज चरम पर है। और ये क्रेज अब सिर्फ ट्वीटर पर ही सिमित नहीं रहा है। Facebook पर भी इसका काफी हाइप है। पहले इंस्टाग्राम, ट्वीटर और अब Facebook पर यूसर अपने सोशल अकाउंट को वेरीफाई कराने में लगे हुए है।
ये इनफार्मेशन आज हम आपको देते है की सोशल मीडिया पर ब्लू टिक के साथ वेरीफाई करवा सकते है। इसके लिए किसी भी यूसर को कोई भी तरह का पैसे का भुगतान नहीं करना पड़ता है। तो चलिए समझते है इस सोशल मीडिया के ब्लू टिक पालिसी को। जानते है की क्या है साइट की पालिसी क्राइटेरिया।
अक्सर हम सोशल मीडिया पर हम कई चर्चित चेहरों के अकाउंट पर एक ब्लू टिक होता है। ब्लू टिक को उनकी प्रोफाइल के नीचे दिखाई देता है। और ऐसे में ये भी विचार आता है की ये ब्लू टिक मिलता कैसे है ? आज हम आपको आज इसके बारे में बताएगे की कैसे आप सोशल मीडिया मिक्रोब्लॉग्गिंग वेबसाइट फेसबुक पर ये कैसे पा सकते है।
Blue Tick मिलना क्या है आसान ?
Facebook की कुछ गाइडलाइन्स होती है। जिसको फॉलो करना होगा। जो की िस्तनी भी आसान नहीं है। इसके बाद अगर एक बार ब्लू टिक मिल गया तो आपके नाम को कोई कितना भी कॉपी करले। आपका अकाउंट इस नाम की बरी भीड़ में सबसे अलग दिखाई देगा। ये एक वो प्रोसेस है जो की आसानी से नहीं होता है। लेकिन एक बार फेसबुक ब्लू टिक मिल गया तो आपका फेसबुक पेज पहले से भी ज़्यादा विश्वसनीय बन जाता है।
ये है Facebook पर Blue Tick हासिल करने का तरीका !
अपने फेसबुक प्रोफाइल को वेरीफाई करवाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जा कर about के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। और उसमे सही सही जानकारी भरनी होती है। फेसबुक पेज वेरिफिकेशन के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। और कुछ ज़रूरी डाक्यूमेंट्स की मांग होती है। जिसमे आपके Birth Certificate, Driving License, Passport होना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर आप किसी संस्था या फिर किसी कंपनी के मालिक है। तो उसके डाक्यूमेंट्स भी आपके पास होना ज़रूरी है।
– Facebook गाइडलाइन्स पड़ने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग पर जाए
– इसके बाद General Account Setting में सबसे ऊपर नाम के आगे दिख रहे Edit पर टैप करे
– अब Learn More के ऑप्शन को चुनें और एक नया पेज खुलने के बाद Let Us Know को सेलेक्ट कर लें
– फिर Verify Profiles and Pages पर टैप करे
– एक नया पेज खुलने के बाद Verification पर क्लिक कर दे।
– यहाँ पर ब्लू टिक के लिए मांगी गई जानकारी को अपडेट कर दे।
इससे आपका पेज verify हो जाएगा।
* ( ये verification का प्रोसेस सिर्फ उन लोगो के लिए है जो की Music, sports Celebrity जैसे लोगों का अकाउंट ही verify करता है। )
पेज verify होने में 3-6 दिन लगते है।