15.8 C
New York
Tuesday, May 21, 2024

Buy now

केवल 750 रुपए में मिलेगा अब Gas Cylinder, सरकारी गैस कंपनियों ने लिए ये बड़ा फैसला

इन दिनों महंगाई ने देश में हर आम लोगों की कमर तोड़ कर रखी हुई है. पेट्रोल(Petrol) से लेकर घरेलू गैस सिलेंडर(LPG Gas Cylinder) तक हर चीज के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. लेकिन अब सस्ता सिलेंडर खरीदने का मौका है. अगर आप भी गैस कनेक्शन(gas connection) लेने की सोच रहे हैं, अब आप ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि स्टेट ऑयल(State Oil) कंपनी ने आम लोगों के लिए एक खास सुविधा(Facility) शुरू की है. जहां आपको सस्ते गैस सिलेंडर(Gas Cylinder) मिल सकते हैं. इंडेन(indane) के इस फायदे के तहत आपको सिर्फ 750 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.

गैस की कीमतों ने किया आम आदमी को परेशान

इस समय पूरे देश में गैस सिलेंडर(Gas Cylinder) के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो, दिल्ली में 14.2 किलो के एक सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है. ऐसे में सरकारी कंपनी इंडेन(indane) आपको 750 रुपये में सिलेंडर देने वाली है.

750 रुपए में अब मिलेगा गैस सिलेंडर

इंडेन(indane) ने ग्राहकों के लिए कंपोजिट सिलेंडर(Composite Cylinder) की सुविधा शुरू की है. इस गैस सिलेंडर(Gas Cylinder) में खरीदने के लिए आपको सिर्फ 750 रुपये ही अब खर्च करने होंगे. इस सिलेंडर की खासियत यह है कि इसे आप आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. हम आपको बता दें कि इस सिलेंडर का फैक्टर भी सामान्य सिलेंडर से कम है.

जल्द ही उपलब्ध होंगे ये सिलेंडर

कंपोजिट सिलेंडर(Composite Cylinder) वजन में हल्का है और आपको 10 किलो गैस मिलती है. इसलिए इस सिलेंडर की कीमत भी काम है. इन सिलेंडरों की खास बात यह है कि ये पारदर्शी(Transparent) होते हैं. फिलहाल यह सिलेंडर 28 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी इस सिलेंडर को जल्द ही सभी शहरों में उपलब्ध कराने पर काम कर रही है.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles