26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

केजरीवाल मुश्किल में, MLA की बुलाई मीटिंग,कई MLA संपर्क से बाहर…

हाल ही में हुए आबकारी निति मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी(AAP) की सरकार अब बुरी तरह से फंसती हुई नज़र आ रही है. ऐसे में AAP ने आज विधायक दाल की बैठक बुलाई है. बीजेपी पर आम आदमी पार्टी को तोड़ने के आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AAP का अपने कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा. हालांकि यह अब तक भी नहीं बताया गया है कि ये कौन हैं और कितने विधायक हैं. अब सभी की नज़रें विधायक दल की बैठक पर है जहां यही देखा जाएगा कि आज आखिर कितने विधायक पहुंचेंगे. बता दें, शराबी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) का नाम आने के बाद से AAP और भाजपा के बीच तनातनी बढ़ गई है.

वहीं आम आदमी पार्टी(AAP) का ये भी कहना है कि बीजेपी(BJP) ने मनीष सिसोदिया को लालच दिया कि यदि वे पार्टी तोड़कर अगर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया जाएर्गा. साथ ही यह भी कहा गया कि मनीष सिसोदिया के पास इसकी कॉल रिकॉर्डिंग(Call Recording) भी है. जबकि अब तक ऐसी कोई रिकॉर्डिंग सामने नहीं आई है. वहीं एक दूसरे मौके पर भी AAP के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी AAP विधायकों को तोड़ने के लिए 20-20 करोड़ का लालच दे रही है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में एक ट्वीट किया था. ट्वीट कर उन्होंने लिखा था कि मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब AAP के अन्य विधायको को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी. BJP संभल जाए, ये केजरीवाल के सिपाही है, भगत सिंह के अनुयायी है. जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे. इनके सामने आपकी ED CBI किसी काम की नहीं.

हालांकि बीजेपी पर लगे आरोपी के बीच बीजेपी का कहना है कि आबकारी नीति में हुए घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए AAP यह सब आरोप लगा रही है. जबकि बीजेपी ने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया है.

 

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles