16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

गर्भनिरोधक गोली से जुड़ी ये बातें ये बातें हर महिला को पता होनी चाहिए, जानें किस बात का रखना होता है खास ध्यान

आज के समय में ज्यादातर महिलाएं अनचाही प्रेगनेंसी(Pregnancy) ना हो इसके लिए कई तरह की दवाएं खाती है। शादी के बाद बहुत कम महिलाएं चाहती है कि वह प्रेग्नेंट हो। ज्यादातर महिलाएं तो यह चाहती है कि शादी के कुछ सालों के बाद ही प्रेगनेंसी आए तो अच्छा है। इसके लिए कुछ महिलाएं गर्भनिरोधक दवाइओं का सहारा लेती है। आपको जानकारी दे दें कि इन दवाओं का सेवन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा आवश्यक है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दवाओं को लेने से पहले गायनोकॉलोजिस्ट(Gynecologist) से सलाह मशवरा करना बहुत जरूरी है। इसी बीच इससे संबंधित कई तर्कों पर बात करेंगे। जिसके बारे में ज्यादातर महिलाओं को पता होना बहुत जरूरी है। गर्भनिरोधक गोली से जुड़ी ये बातें ये बातें हर महिला को पता होनी चाहिए, तो आइए विस्तार से आपको पूरी जानकारी देते हैं।

तीन प्रकार की होती है गर्भनिरोधक दवाएं

कॉम्बिनेशन पिल्स – कॉम्बिनेशन पिल्स में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन हार्मोन सिंथेटिक फॉर्म होती है। यह अलग अलग पैकेट में मिलती है। इसका सेवन दिन में करना चाहिए।

इमरजेंसी पिल्स- इमरजेंसी पिल्स में बहुत अधिक मात्रा में हार्मोन होता है। जो कंसीव करने से रोकता है। इसे यौन संबंध बनाने के बाद 72 घंटे के अंदर खाना होता है। अगर 72 घंटे के बाद इसका सेवन करते हैं तो कोई फायदा नहीं होगा

मिनी पिल्स- मिनी पिल्स में प्रोजेस्टिन ऑनली पिल्स भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल पीरियड्स के सबसे आखिरी हफ्ते के समय किया जाता है। आखिर में इस्तेमाल करने के पीछे का भी बहुत बड़ा कारण होता है।

क्या हो सकता है पिल्स लेने के बाद

उल्टी होना, चक्कर आना, मतली आना, दस्त होना, पेट में दर्द होना

Also Read:- Sushant Singh के अलावा इन दिग्गज कलाकारों ने भी, Bihar का नाम किया रौशन…

इसका भी रखे ख्याल

आपको बता दें कि अगर अगर पिल्स लेने के बाद इसके लक्षण 2 या उस से ज्यादा महीनो तक दिखते हैं तो शीघ्र ही आपको डॉक्टर के पास जानें की जरूरत है। डॉक्टर से सलाह जरूर लें । साथ ही अगर आपको अपने शरीर में किसी प्रकार का बदलाव महसूस होता है, जैसे की सिर दर्द, गांठ, जी मचलना, आदि। तो आपको इसे अनदेखा करने कि जरूरत नहीं है। जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करने में ही भलाई है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles