23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

अजय देवगन की गाड़ी रोकने वाला निकला कांग्रेस पार्टी का वर्कर

  • किसान समर्थक ने रोकी अजय देवगन की कार 
  • क्यों रोकी अजय देवगन की कार 
  • राजदीप सिंह के दोस्तों ने की रिहाई की मांग 

मंगलवार को बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन की गाड़ी को एक शख्स ने बीच में रोककर 15 से 20 मिनट तक हंगामा किया था और किसान आंदोलन के मामले में अजय देवगन की चुप्पी को लेकर उनको बुरा भला कहा था! अब ऐसे में इस 28 वर्षीय शख्स का नाम राजदेव सिंह धालीवाल बताया जा रहा है जिसमें एक्टर की गाड़ी को रोक कर कहा था कि तुम्हें रोटी कैसे फसती है तुम लोग पंजाब के खिलाफ हो शर्म करो शर्म करो देख लो वहां बैठा है!

अजय देवगन के बॉडीगार्ड ने बुला ली पुलिस-

मिली जानकारी के अनुसार राजदीप सिंह नेशनल कांग्रेस पार्टी के लिए काम करता है! फिलहाल इस बार एनसीपी की तरह ही कोई बयान सामने ही नहीं आया है! इस मामले के कुछ ही देर बाद अजय देवगन के बॉडीगार्ड ने पुलिस को बुला लिया और दिंडोशी पुलिस ने राजदीप सिंह को अरेस्ट कर लिया!

जानिए क्या है पूरा मामला-

अजय देवगन अपनी गाड़ी से सुबह करीब 9:00 बजे मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी के लिए जा रहे थे तो राजदीप सिंह ने फिल्म सिटी के गेट से थोड़ी दूर पर ही उनको रोक दिया था! बताया जा रहा है कि राजदीप सिंह पंजाब के रहने वाले हैं और अजय देवगन उनका कहना है कि दिल्ली में किसान लगा था आंदोलन कर रहे हैं लेकिन आप उनके समर्थन में कोई भी ट्वीट नहीं कर रहे हैं!

पुलिस ने अजय देवगन को पहुंचाया फिल्म सिटी-

यह पूरा मामला 15 से 20 मिनट तक चलता रहा और बाद में पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई! पुलिस ने अजय देवगन को रेस्क्यू करके फिल्म सिटी के अंदर उनके सेट तक पहुंचा दिया और फिर बाद में राजदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 301, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया!

राजदीप के दोस्तों ने की मांग-

ऐसे में राजदीप के सभी दोस्तों ने मुंबई पुलिस से उसकी रिहाई की मांग की है और उनके दोस्तों का कहना है कि राजदीप सिंह बस यही चाहते हैं कि अजय देवगन किसानों के लिए आवाज़ उठाएं यह कोई अपराध ही नहीं है!

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles