26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

जम्मू में BJP का खिला कमल, प्रचंड बहुमत से मिली जीत, Congress का हुआ बुरा हाल…!

कांगेस(Congress) ने जम्मू नगर निगम (JMC) के मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए प्रत्यक्ष मतदान वाले चुनाव का शुक्रवार को बहिष्कार किया. खबरों की माने तो बीजेपी के पार्षद राजिन्दर शर्मा को 57 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार द्वारकानाथ चौधरी(Dwarkanath Chaudhary) को महज एक वोट मिला. जम्मू में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के चुनाव पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था.

कांग्रेस ने किया चुनाव का विरोध

‘गुप्त मतदान’ के स्थान पर ‘प्रत्यक्ष मतदान’ कराने का फैसला लिए जाने के बाद कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रवीन्द्र शर्मा(Ravindra Sharma) ने एक समाचर एजेंसी से कहा, ‘‘चुनावी प्रक्रिया को ‘गुप्त मतदान’ से बदलकर ‘प्रत्यक्ष मतदान’ करना अलोकतांत्रिक है. अतीत में ऐेसा कभी नहीं हुआ. इसका विरोध करते हुए हमारे पार्षद मतदान का बहिष्कार करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘‘हलांकि, हमारे पास बहुमत नहीं है, लेकिन हमने अपना उम्मीदवार उतारा था. हालांकि इस अलोकतांत्रिक कदम ने हमें बहिष्कार करने पर मजबूर किया.’’ वहीं, बीजेपी(BJP) का कहना है कि उसके पास बहुमत है और मेयर चुनाव में उसके उम्मीदवार को जीत मिली है.

कांग्रेस को मिले इतने वोट

बीजेपी के पार्षद बलदेव सिंह बिल्लोरिया ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मेयर पद का चुनाव हुआ. कुल 59 वोट पड़े. 57 बीजेपी उम्मीदवार राजिन्दर शर्मा के खाते में आए, एक वोट अवैध हो गया और एक वोट कांग्रेस प्रत्याशी को मिला.’’ उन्होंने बताया कि उसके बाद डिप्टी मेयर पद का चुनाव शुरू हुआ.

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles