21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

महंगे पेट्रोल से आप भी परेशान हैं तो,ले आइए ये बाइक 7 ₹ के खर्चे में 100km का सफर…

Atum 1.0 Electric Bike: आज के समय में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं और ऐसे में लोग सोचते हैं कि अपने वाहन को किस प्रकार से चलाएं और किस प्रकार अपनी जेब का खर्च देख सके! इसीलिए आम आदमी पेट्रोल डीजल का एक विकल्प तलाश कर रहा है! ऐसे समय में ऑटोमोबाइल में प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी न्यू जनरेशन इलेक्ट्रॉनिक बाइक ATUM-1.0 से 100 किलोमीटर तक का सफर महल ₹8 में पूरा किया जा सकता है!

हैदराबाद की विकल स्टार्टअप ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ने ATUM-1.0 बनाई है! ऐसे में कंपनी का दावा है कि बढ़ते हुए प्रदूषण और पेट्रोल की कीमत दोनों से यह बाइक बड़ी राहत दिलाएगी!

ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार, ATUM-1.0 की बैटरी में 4 घंटों में चार्ज भी हो जाती है और एक बार जब फुल चार्ज हो जाती है तो 100 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है और इस बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 7 से ₹8 का खर्च आता है! कंपनी बैटरी की 2 साल की गारंटी भी दे रही है!

ATUM-1.0 को कंपनी के अधिकारी पोर्टल ऑटोमोबाइल.CO के जरिए बुक किया भी जा सकता है! लॉन्चिंग के बाद से अब तक 400 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है कंपनी ने यह भी दावा किया है कि डिलीवरी का काम भी शुरू हो गया है!

इलेक्ट्रॉनिक बाइक ATUM 1.0 का बेस प्राइस ₹50000 रखा गया है इस को पूरी तरीके से भारत में ही बनाया गया है सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस बाइक की गति को बेहद कम रखा गया है! यही नहीं बल्कि इस बाइक में आरामदायक सीट डिजिटल डिसप्ले के साथ एलईडी हेडलाइट इंडिकेटर और टेल लाइट भी दी गई है!

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles