28.4 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

Adani Group के NDTV में हिस्सेदारी की खबर आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर Ravish Kumar के लिए मज़े

रविश कुमार(Ravish Kumar) एक जाने माने पत्रकार(Journalist) हैं जिन्हे शायद ही किसी परिचय की जरूरत हो. वो अपनी बेबाकी पत्रकरिता के लिए भी जाने जाते हैं. और काफी लंबे वक़्त से NDTV के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन जिस रविश कुमार के लिए कहा जाता था कि ये निष्पक्ष पत्रकार हैं उन्होंने अब ये सवाल पूछना शुरू कर दिया कि अब भी रविश कुमार ऐसे ही पत्रकारिता करते रहेंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि खबर ये आई है कि गौतम अडानी(Gautam Adani) ग्रुप ने NDTV के 29.18 फीसदी शेयर खरीद लिए है. इसके अलावा इस कंपनी के 26 फीसद शेयर के लिए ओपन ऑफर लॉन्च भी किए जाएंगे. अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMG Media Networks LTD) ने यह डील कर ली है. बता दें कि एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी है. एएमएमएल एडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 100 फीसदी सब्सिडियरी(Subsidiary) कंपनी है. इसके साथ ही एएमएमएल की एक पूरी ओन्ड(Owned) वाली सब्सिडियरी यूनिवर्सल(Subsidiary Universal) कमर्शियल प्राइवेट लमिटेड (VCPL) भी है. VCPL NDTV की एक प्रमोटर ग्रुप कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड(RRPR Holdings Pvt Ltd) के 99.5 फीसदी इक्विटी शेयर्स(Equity Shares) के अधिग्रहण(Acquisition)की भी तैयारी चल रही है. यह खबर अभी काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है. सोशल मीडिया के साथ साथ दूसरे मंचो पर इस खबर की चर्चा अभी अपने चरम पर पहुंच चुकी है, लेकिन इस बीच यहां गौर करने वाली बात है कि सोशल मीडिया पर इस खबर के प्रकाश में आने के बाद प्रतिक्रियाओं का सैलाब भी उमड़ता हुआ नजर रहा है. लेकिन, इस बीच सोशल म़ीडिया पर एनडीटीवी और अडागी ग्रुप से ज्यादा अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, तो वो हैं NDTV के प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार की.

जी हां अभी ये खबर ही आई थी कि अडानी ग्रुप ने NDTV के आधे शेयर्स खरीद लिए हैं इतने में ही हर जगह रवीश कुमार की चर्चाएं शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग रविश का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. उनसे जुडी तरह-तरह की मीम्स अभी खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब आप यह समझ लीजिए कि यहां अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी के शेयर खरीदने की खबर आई है, तो वहीं रवीश कुमार के नाम पलक झपके ही मीम्स का सैलाब अपने चरम पर पहुंच गए. इतना ही नहीं, अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी की शेयर खऱीदने की खबर के चर्चा में आने के बाद से अब तो लोग रवीश कुमार से यह सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं कि आखिर अब वे क्या करेंगे. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर यह भी कह रहे हैं कि अब वे रविश कुमार क्या करेंगे? क्या वे अब पत्रकारिता से दूर होने की तैयार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर शेयर किए Memes

https://twitter.com/i_m_God/status/1562085262846349312?s=20&t=4eTr6hmZ2N7AWUzjWbW5Zw

रविश कुमार ने ट्वीट कर कही ये बात

लोगों की प्रतिक्रियाओं पर रविश कुमार ने भी ट्वीट कर लोगों को जवाब दिया है. रविश कुमार ने लिखा है कि, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं.

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles