Thursday, May 1, 2025
HomeAjab-Gajabमेरठ: निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, कहा- शौहर...

मेरठ: निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, कहा- शौहर की दाढ़ी से घिन आती है

Wife elopes with brother-in-law just 30 days after Nikah in Meerut, says husband's beard made her feel disgusted

मेरठ में निकाह के 30 दिन बाद बीवी देवर संग फरार, वजह बनी शौहर की दाढ़ी! कहा- ‘छूते हो तो घिन आती है’

मेरठ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने निकाह के महज 30 दिन बाद अपने शौहर को छोड़कर देवर संग घर से भाग गई। वजह जानकर हर कोई हैरान है — महिला को अपने पति की दाढ़ी पसंद नहीं थी। उसने यहां तक कह दिया कि जब शौहर उसे छूता है, तो “घिन आती है”

Also Read This:- दिल्ली मेट्रो बना नाइट क्लब: कॉलेज गर्ल्स ने किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

शादी के बाद शुरू हुआ टकराव

शाकिर नाम के युवक ने चार महीने पहले अर्शी नाम की लड़की से निकाह किया था। शाकिर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह दाढ़ी रखता है और यह बात उसकी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं थी। शादी की पहली ही रात से अर्शी ने उस पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

शाकिर का कहना है, “वो कहती थी तुम्हारी दाढ़ी मुझे नापसंद है, जब छूते हो तो घिन आती है। उसने कभी मुझे पति का अधिकार भी नहीं दिया।”

Also Read This:- मुंबई अंधेरी स्टेशन पर खुलेआम रोमांस: वायरल वीडियो से मचा बवाल

देवर से बना रिश्ता, पति को छोड़ हुई फरार

शाकिर ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु 18 साल पहले हो गई थी और मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। ऐसे में घर पर अकसर उसकी पत्नी और छोटा भाई साबिर ही अकेले रहते थे। धीरे-धीरे अर्शी और साबिर के बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक दिन दोनों फरार हो गए।

तीन महीने से लापता, पुलिस में शिकायत

अर्शी केवल एक महीने तक ही शौहर के घर रही और फिर देवर के साथ तीन महीने पहले फरार हो गई। शाकिर ने बताया कि उसने तीन महीने तक अपनी पत्नी को ढूंढा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो आखिरकार पुलिस से मदद मांगी।

शाकिर ने बताया, “ससुराल वालों को सूचना दी, लेकिन उन्होंने भी कह दिया कि अब उनका अर्शी से कोई लेना-देना नहीं है।”

पुलिस कर रही जांच, SP सिटी ने दिया बयान

इस मामले में SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बयान देते हुए कहा कि शाकिर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments