17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

किडनी के अस्वस्थ होने पर शरीर देता है ये लक्षण…..

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ लोग सेहत का ध्यान नहीं रखते। अगर आप भी काम करने के लिए सुबह निकलते हैं और वापस लौटते समय रात हो जाती है। इस वजह से आप अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते तो यह खबर आपके बेहद काम की है। क्योंकि सेहत का ध्यान नहीं रखने के कारण आपको कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा। अगर आप की भी किडनी में कोई स मस्या आ रही है तो आपका शरीर पहले ही कुछ संकेत देता है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

किडनी का रखें ध्यान

खानपान में अनियमितता के कारण किडनी के साथ कुछ अलग तरह का बदलाव देखने को मिलता है। कई बार किडनी पर होते बदलाव के बारे में हमें जानकारी नहीं मिलती और अगर जब जानकारी मिलती भी है तो समय ज्यादा हो चुका होता है। जिसके कारण हमारे पास कोई अन्य रास्ता नहीं होता जिससे कि हम अपनी किडनी की देखभाल कर सकें। किडनी का स्वस्थ होना हमारे जी वन में बहुत जरूरी है।

ऐसे पता करें किडनी के बारे में

अगर आपको भी लगता है कि आपकी किडनी में किसी तरह की अस्थिरता आ रही है तो आप जल्दी ही डॉक्टर के पास जाएं। अगर किसी व्यक्ति को सामान्य मात्रा से कम यूरीन आता हो तो आप समझ जाएं कि आपकी किडनी जवाब देने वाली है। क्योंकि जब किसी व्यक्ति का किडनी सही तरह से काम करता है, तो उसकी किडनी में अस्थिरता नहीं आती।

Also Read:- मानसून में क्या खायें ओर क्या न खायें?

ऐसे ले किडनी से जुड़ी जानकारी

अगर आपके शरीर में किसी स्थान पर ज्यादा चर्बी जम जाए और फिर वहां से वह बढ़ता ही चला जाए तो आप समझ जाए कि आपको डॉक्टर के पास जाना है। क्योंकि इससे बॉडी टिशू में सूजन आ जाती है। हमारे शरीर का वजन भी बढ़ने लगता है। ऐसी अवस्था में हमारे शरीर का हीमोग्लोबिन कम होने लगता है। जिससे हमारे शरीर में खू न की कमी हो जाती है। हर समय थकान महसूस होती है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles