17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

सर्दियों में गर्म पानी से नहाने वाले हो जाएं सावधान! जान लें इसके बड़े नुकसान….

बदलते मौसम (Change of Weather) के साथ लोग अपने पहनावे में भी बदलाव लाते हैं। सर्दियों (Winter) के मौसम में कई लोग गर्म पानी (Hot Water)का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग पानी गर्म करने के लिए गैस चूल्हा का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अमीर वर्ग के लोग (People) पानी गरम करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सर्दियों के मौसम (Weather)  में गर्म पानी से नहाने (Bathe) में लाभ है या हा नहीं । इस खबर (News)  के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि सर्दियों के मौसम में लोगों को गर्म पानी से नहाना चाहिए या नहीं? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

बिस्तर में नहीं खुश कर पाते हैं पत्नी को

अगर आप भी गर्म पानी (Hot Water) का इस्तेमाल करते हैं और गर्म पानी से नहाते हैं तो आपने कई बार देखा होगा कि गर्म पानी से नहाने के बाद अब जब बेड (Bed) पर जाते हैं तो आपको नींद आती है कई बार आपने अभी देखा होगा कि आपकी पत्नी रंगीन मिजाज की होती है और आपको उस समय नींद आ रही हो तो ऐसे में परिवार (Family) में जुड़ाव रखना संभव नहीं हो पाता। गर्म पानी से नहाने से प्रजनन क्षम ता में क मी आती है। स्किन (skin) के लिए भी गर्म पानी लाभदायक नहीं होता।

आपकी त्वचा रूखी हो सकती है

आपने कई बार देखा होगा कि जब आप गर्म पानी से नहाते हैं और नहाने के बाद पानी सूखते ही आपके हाथों पर सफेद सफेद सा साबुन नजर आता है। सिर्फ इतना ही नहीं गर्म पानी से नहाने से आपकी त्वचा भी दुखी हो सकती है। गर्म पानी से नहाने के बाद आपको moisturizer का इस्तेमाल करना पड़ता है। गर्म पानी से नहाने से आपको खुजली भी हो सकती है। सर्दियों के मौसम में हमें नॉर्मल पानी से नहाना चाहिए नॉर्मल पानी हमारे शरीर के लिए सही होता है।

Read Also:- ब्रेन स्ट्रो क: जीवनशैली की यह आदतें बढ़ा रही हैं ख तरा, महिलाएं हो जाएँ विशेष सावधान..

बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर

अगर आपको ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की स मस्या है तो आप नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि गर्म पानी से नहाने से आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं जिन लोगों को फर्टिलिटी (Fertility) की समस्या होती है उन्हें डॉक्टर ठंडे पानी से नहाने के लिए कहते हैं। गर्म पानी से नहाने से आपकी त्वचा पर झुर्रियां पड़ सकती है। बालों के झड़ने का कारण भी गर्म पानी ही माना जाता है। यही वजह है कि कुछ लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles