गुजरात(Gujarat) में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में आम आदमी पार्टी(AAP) लगातार यहां पर अपने पैर मजबूत करने में जुटी हुई है. इन दिनों आम आदमी पार्टी गुजरात में बढ़-चढ़कर प्रचार कर रही है. खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) तो यहां तक कह चुके हैं कि गुजरात में आप की सरकार ही बन रही है. पिछले कुछ महीनों में अरविंद केजरीवाल गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं. अपनी इसी मुहिम के तहत अरविंद केजरीवाल हाल ही में ऑटोरिक्शा ड्राइवर के घर पर खाना खाने पहुंचे थे.
ऑटोरिक्शा चालक के घर पहुंचे सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल 12 सितंबर को ऑटोरिक्शा चालक के घर पहुंचे थे. केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान ऑटोरिक्शा चालक के निमंत्रण पर उसके घर गए थे. केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा चालक के घर पर रात का खाना खाने के बाद कहा कि मैंने ऑटो ड्राइवर का न्योता स्वीकार किया था, मैं उनके परिवार से भी मिला, खाना बिल्कुल घर जैसा था. मैंने उनके परिवार को दिल्ली में न्योता दिया है. ऑटो ड्राइवर की पत्नी दिल्ली की हैं.
सोशल मीडिया पर लोग उड़ा रहे हैं मज़ाक
केजरीवाल की इस मुलाकात के बाद एक तस्वीर सामने आई, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीर में यह देखा जा सकता है कि ऑटोरिक्शा चालक के घर के अंदर कमरे की दीवारपर कई तस्वीरें लगी हैं, जिसमे एक तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी है. वसीम खान नाम के यूजर ने लिखा केजरीवाल जी जिनके घर गए वह लोग तो नरेंद्र मोजी जी के दीवाने निकले, केजरीवाल जी को मामूं बना दिया.
https://twitter.com/ZABARDAST_JETHA/status/1569588562181627904?s=20&t=lXzICJafq0nIf5TWOsxIOw
क्या है इसके पीछे की सच्चाई
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोग शेयर करके दिल्ली के मुख्यमंत्री का मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन जब हमने इस तस्वीर की पड़ता की तो यह बात सामने आई है कि नरेंद्र मोदी की तस्वीर को दीवार पर डिजिटली जोड़ा गया है, असल तस्वीर में पीएम मोदी की फोटो दीवार पर नहीं है. ऐसे में साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एडिट की हुई है.