28.6 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

लाल सिंह चड्ढा को लेकर कंगना रनौत का बड़ा खुलासा, बोली-आमीर खान ने खुद फिल्म रिलीज से पहले शुरू किया विवाद 

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर “लाल सिंह चड्ढा’ एक के बाद एक नए विवादों में घिरती iहुई नज़र आ रही है और लगातार सोशल मीडिया पर इसको बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही आमिर ने अपनी इस मूवी को लेकर एक बयान भी दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि आप मेरी मूवी को बॉयकॉट न करें। लेकिन दूसरी तरफ़ बॉलीवुड की क्वीन और धाकड़ गर्ल कंगना रनौत ने आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी जरिए आमिर खान को #boycottlalsinghchaddha का मास्टरमाइंड बताया। कंगना रनौत का मनना है कि आमिर खान ने जान बुझकर अपनी फिल्म को रिलीज़ होने से पहले विवादों में खड़ा कर दिया। 

कंगना रनौत का कहना है कि आमिर को डर है उनकी फिल्मं फ्लॉप हो जाएगी और इसलिए उन्हों ने खुद यह विवाद शुरू करवाया। इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने अपने स्टोरी  में लिखा है, ‘मुझे लगता है कि आने वाली फिल्म  लाल सिंह चड्ढा को लेकर जितनी भी नेगेटिव बातें हो रही हैं, उसके  मास्टरमाइंड खुद आमिर खान हैं जिन्होंने अपना दिमाग लगाकर ये सब शुरू किया है।’ कंगना ने अपने पोस्टि में ‘भूल भुलैया 2’ का नाम लिए बिना आगे लिखा है, ‘इस साल अभी तक एक कॉमेडी फिल्म के सीक्विल को छोड़कर कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है। भारतीय संस्कृ्ति से जुड़ी हुईं सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मे ही अच्छा कर रही हैं या फिर वो फिल्मे जिनमें लोकल फ्लेवर है।’

लाल सिंह चड्ढा को मिला मिलिंद सोमन का समर्थन 

एक तरह जहां कंगना रनौत ने इस मूवी को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है तो वहीं दूसरी तरफ़ अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन ने पोस्ट शेयर कर लाल सिंह चड्ढा को ट्रोल करने लोगों को करारा जवाब दिया है। मिलिंद सोमन ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘आमिर खान’ का समर्थन करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म को नहीं रोक सकते।’   

क्या OTT पर रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा ?

लाल सिंह चड्ढा को OTT पर रिलीज को लेकर हाल ही में जब सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में आमिर खान ने कहा कि “मुझे ऐसा लगता  है कि सिनेमाघरों में जाने की उत्सुकता कम हो गई है, क्योंकि फिल्में सिनेमाघरों में आने के ठीक बाद ओटीटी पर आती हैं,  और आने की बाद गलत नहीं है लेकिन वे बहुत तेजी से ओटीटी पर आती हैं। इसलिए मैंने हमेशा अपनी फिल्मों के लिए 6 महीने का गैप रखने की कोशिश की है। मुझे नहीं पता कि इंडस्ट्री क्या फॉलो करती है, लेकिन मुझे 6 महीने का गैप रखना पसंद है. इसलिए मैंने अपनी सभी फिल्मों के लिए यही करने की कोशिश की और अब तक हमने इसे फॉलो किया है।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles