21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Fake University list: ये रहे देश के फर्जी University की लिस्ट ,अगर यहाँ से आपने ली है डिग्री तो कहीं नहीं मिलेगी नौकरी !

Fake University list (India):

यूजीसी (UGC) ने 2023-24 सेशन शुरू (Fake University list)होने से पहले देशभर के 8 राज्यों की 20,

फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष प्रो. M जगदीश कुमार ने कहा कि,

फर्जी विश्वविद्यालयों को चिह्नित करना और स्टूडेंट्स को उनके बारे में जानकरी देना

UGC की अहम जिम्मेदारी है तथा ऐसे संस्थानों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।

सभी अभिभावकों की यह चिंता होती है कि वे अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे संस्थान में दाख़िला दिलवाएँ,

परंतु ऐसे फ़र्ज़ी यूनिवर्सिटी तो सीधे सीधे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट,

ugc.gov.in पर प्रकाशित की गई फेक यूनिवर्सिटी सितंबर 2023 लिस्ट के अनुसार,

दिल्ली में सबसे अधिक 8 फर्जी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं।

इसके बाद उत्तर प्रदेश में 4 फर्जी विश्वविद्यालय,

आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 2-2 और महाराष्ट्र,

कर्नाटक, केरल और पुदुचेरी में 1-1 फेक यूनिवर्सिटी संचालित हो रही हैं।

 

फर्जी विश्वविद्यालयों पर एक्शन:

यूजीसी ने विभिन्न राज्यों में संचालित हो रहे फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी करने के साथ ही साथ,

इन संस्थानों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित राज्य के उच्च शिक्षा विभाग और मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है।

साथ ही, आयोग के सचिव प्रोफेसर मनीष आर. जोशी द्वारा इन विश्वविद्यालयों को भी नोटिस जारी किया गया,

और उनसे यूजीसी मानकों को पूरा करने के विवरणों (Compliance Report) को मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यदि इन संस्थानों द्वारा रिपोर्ट सबमिट नहीं की जाती है तो यूजीसी इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

 

दिल्ली में सबसे ज्यादा आठ फर्जी यूनिवर्सिटी:

 

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज, अलीपुर

कमर्शल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज

यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली

वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस

इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्पलायमेंट, संजय एंकलेव

आध्यात्मिक विश्वविद्यालय , रोहिणी

यूपी की फर्जी यूनिवर्सिटी:

गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज

नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लैक्स होम्योपैथी, कानपुर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़

भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, लखनऊ

Also read: Ayodhya News: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न की तेयारी, इधर जामा मस्जिद के सामने भी जलाया जाएगा दीपक !

Fake University list
Fake University list

कर्नाटक:

बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, गोकक, कर्नाटक

केरल:

 

सेन्ट जॉन यूनिवर्सिटी, केरल

 

महाराष्ट्र:

राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

 

पश्चिम बंगाल:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता

पुड्डूचेरी:

 

श्री बोधि अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

आंध्र प्रदेश:

क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश

बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया- आंध्र प्रदेश

Jhahttps://onews.in/
Content Writer | Video Journalist | O News हिंदी-No Favour,No Fear

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles