21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

बेटी के Love Marriage के बाद पिता Dhirubhai Ambani का ऐसा था रिएक्शन

भारत के सबसे अमीर शख्स अंबानी के परिवार को शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जनता. भारत में ही बल्कि दुनिया में भी वो अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं. अनिल अंबानी(Anil Ambani) और उनके परिवार के बारे में हर कोई जनता है. वहीं उनके पिता धीरूभाई अंबानी(Dhirubhai Ambani) को हर कोई जनता है. और आज हम आपको उनके बारे में एक मज़ेदार किस्सा बताएंगे. हम आपको बता दें कि उन्होंने ही रिलायंस फाउंडेशन(Reliance Foundation) की नीवं रखी थी. जो आज भारत की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है. धीरू अंबानी के चार बच्चे हैं जिसमें दो बेटे और दो बेटियां हैं. अभी धीरुभाई की सभी संपत्ति का मालिक उनके दोनों बेटे अनिल अंबानी(Anil Ambani) और मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) है. और दोनों ने अपने पिता के बिज़नेस(Business) को काफी अच्छे से संभाला है इस बात से तो पूरी दुनिया ही वाकिफ़ है. वही धीरूभाई अंबानी की दो बेटियां टीना(Tina Ambani) अंबानी और दीप्ति अंबानी(Dipti Ambani) है.

दीप्ति अंबानी अपने घर में सबसे छोटी होने के कारण सभी की लाडली भी थी. और उनका काफी प्यार से पालन-पोषण हुआ. फिर दीप्ति अंबानी को अपने भाई मुकेश अंबानी के दोस्त राज सालगांवकर(Raj Salgaonkar) से प्यार हो गया था. और 1983 में उन्होंने उनसे शादी कर ली. राज सालगांवकर मूल रूप से गोवा के रहने वाले हैं. और फिर दीप्ति शादी करने के बाद उनके साथ गोवा चली गई थी.

दीप्ति बचपन से मुंबई में रहती थी और वह मराठी है. तो उन्हें गोवा की भाषा भी नहीं आती थी. उसके बाद उन्होंने अपने पिता धीरू अंबानी को फोन कर कहा कि मुझे आपकी मदद चाहिए मैं यहां अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं मुझे वापस मुंबई आना है.

इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने अपनी बेटी को मुंबई आने से मना कर दिया. और उन्होंने प्यार से समझा कर कहा कि अब वही तुम्हारा घर है. तुम्हें उन्हीं के साथ रहना है. कुछ दिनों की बात है तुम खुद ही वहां एडजस्ट(Adjust) कर लोगी. वही आज दीप्ति अंबानी खुशी-खुशी अपना जीवन अपने परिवार के साथ बिता रहीं हैं.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles