25.2 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

Pickle Business: अचार का बिजनेस में कितना खर्चा है, कितना एरिया और लाइसेंस कैसे ले?

  • अचार का बिजनेस मात्र इतने रुपए में शुरू हो जाता है
  • अचार के बिजनेस के लिए कितना एरिया चाहिए
  • अचार के बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है
  • अचार बनाने के बिजनेस का लाइसेंस कैसे मिलता है

Pickle Business: आप लोगों ने एक साथ देखा ही होगा जब भी घर के अंदर पराठे बनते हैं तो अचार जरूर याद आ जाता है! अचार एक ऐसा एलिमेंट है जो हर खाने के अंदर जान डाल देता है! यह तो यू कह दीजिए कि हाल ही में अगर अचार ना हो तो खाना अधूरा सा लगता है! वहीं दूसरी ओर यह एक ऐसा बिजनेस (Pickle Business in hindi) भी है जो हर मौसम में चलता ही रहता है!

तो ऐसे में अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने की तैयारी कर रही हैं तो अचार का बिजनेस एक अच्छे कमाई करने वाला बिजनेस हो सकता है! अचार मेकिंग बिजनेस की शुरुआत आप अपने घर से ही कर सकते हैं! जब बिज़नस बढ़ने लग जाते हैं तब अलग से जगह लेकर इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं! तो आइए आज आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और यह बिजनेस आपको कितनी मोटी कमाई दे सकता है!

अचार का बिजनेस मात्र इतने रुपए में शुरू हो जाता है

बता दें कि अचार बनाने का कारोबार अब अपने घर से शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस को न्यूनतम ₹10000 में भी शुरू किया जा सकता है इससे आपको 25,000 से 30,000 की कमाई हो सकती है! यह कमाई आपके प्रोडक्ट डिमांड, पैकिंग और एरिया पर निर्भर करती है! आप अचार को ऑनलाइन, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन से भी भेज सकते हैं!

अचार के बिजनेस के लिए कितना एरिया चाहिए

अगर आप अचार का बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 900 वर्गफुट होना बेहद ही आवश्यक है! अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करना इत्यादि के लिए खुली जगह की ही दरकार होती हैं! अचार को काफी लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए अचार को बनाने की विधि में भी बहुत ही साफ सफाई की दरकार पड़ती है! तब ही अचार अधिक दिन तक बरकरार रह पाता है!

अचार के बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है

दरअसल इस बिजनेस के अंदर ₹10000 की लागत लगाकर आप इसका दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं! अचार के बिजनेस में लागत की सारी राशि वसूल हो जाती है और उसके बाद सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा होता रहता है! इस छोटे से अचार के बिजनेस को और नए नए प्रयोग के द्वारा बड़ा भी बनाया जा सकता है! इस बिजनेस का मुनाफा हर महीने ही मिलता है और मुनाफे में बढ़ोतरी होती ही रहती है!

अचार बनाने के बिजनेस का लाइसेंस कैसे मिलता है

हालांकि अभी तक आपने अचार बनाने के बिजनेस के लागत और प्रॉफिट के बारे में जान लिया है लेकिन अब इस बिजनेस को एक लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है! बिजनेस को शुरू करने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी से लाइसेंस की प्राप्ति की जा सकती है! इस लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आप अपने बिजनेस के लिए आवेदन कर सकते हैं!

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles