17.6 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

गाय का दूध-घी खाकर Anant Ambani ने 18 दिनों के अंदर घटाया 108 kg वजन!

भारत के चर्चित व्यवसायी मुकेश अंबानी के बेटे Anant Ambani को देख कर पहचाना मुश्किल है। वे समझ चुके थे कि फिट और स्मार्ट बॉडी सिर्फ हीरो-हीरोइन या मॉडलों के लिए ही नहीं बल्कि किसी नामी बिजनेसमैन के लिए भी उतनी ही जरूरी है। तभी तो उन्होंने सिर्फ 18 महीनों में 108 किलो वजन घटा कर टोन्ड बॉडी बना ली थी।

Anant Ambani
ऐसे घटाया वजन!

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे Anant Ambani ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर ये हालिस किया है। इसलिए जानना तो बनता है कि आखिर क्या था उनका रूटीन और फिटनेस रिजीम। वो बिलकुल प्राकृतिक और सुरक्षित तरीकों से वजन घटाना चाहते थे न कि लीपोसक्शन जैसी किसी सर्जरी से। इसके लिए उन्होंने डायट सेट की और उसे पूरे तरीके से फॉलो किया।अनंत ने हर दिन 5-6 घंटों तक कसरत भी की। 21 किलोमीटर तक चलते भी थे। इसके अलावा उन्होंने योगा और ट्रेनिंग पर भी ध्यान दिया। उन्होंने कड़ी कार्डियो कसरतें कीं और खाने में जीरो-शुगर और कम कार्बोहायड्रेट वाली चीजें ही खाईं। उन्होंने ध्यान रखा कि उनके खाने में फैट और प्रोटीन की मात्रा पर्याप्त रहे।

Read More: Mukesh Ambani अब इस बिजनेस में मारेंगे एंट्री! ये है रिलायंस रिटेल का नया प्लान…


Anant Ambani की तस्वीर ने सबको चौंकाया था!

दरअसल अनंत के 21वें जन्मदिन पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने उनके साथ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी और लिखा कि अनंत ने 18 महीनों में बिना किसी सर्जरी के 108 किलो वजन घटाया, क्या इच्छा शक्ति है! उसके बाद से अनंत की पुरानी और अब की तस्वीरें शेयर होने लगीं थी। नीता अंबानी अपने बेटे की इस बड़ी सफलता पर बुत खुश हैं। लगातार 500 दिनों तक अपने बेटे को पसीने में भीगे इतनी मेहनत करते देख उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि उसने इतने मुश्किल चुनौती से लड़ने के लिए जो लगन और मजबूत इच्छा शक्ति दिखाई है वो उनके और दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles