24 C
New York
Wednesday, July 24, 2024

Buy now

Kapil Sharma Show का कौन है मालिक ?

द कपिल शर्मा शो ( The Kapil Sharma Show) के बारे में तो आपने सुना होगा जो लोगों के दिलों पर राज करता है। यह शो लोगों को हसाने  का काम करता है। शो देखने के बाद लोग अपने आप को आनंदित महसूस करते हैं और अपने सारे गमों को भूल जाते हैं यह शो कॉमेडी (Comedy) की दुनिया का बादशाह है।  कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है इसका पूरा श्रेय कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को जाएगा। जो इस शो को होस्ट करते हैं। कपिल शर्मा शो को लेकर खबर आई है इस शो के मालिक कौन है । जानिए विस्तार से आपको बताते हैं खबर।

कपिल शर्मा करते है लाखों लोगों के दिलों पर राज

आज बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actress) और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। कपिल शर्मा की कॉमेडी को कौन नहीं जानता वह अपनी शानदार कॉमेडी के लिए बहुत मशहूर है। जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। कपिल शर्मा ने इस शो से जिं दगी में शोहरत हासिल की है। इसी के जरिए वह लोगों को लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अर्चना पूरन  (Archana Pooran) की वजह से भी ये शो को देखा जाता है। कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है।

कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर सलमान खान है

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपिल शर्मा शो के डायरेक्टर भारत कुकरेती (Bharat Kukareti) हैं और इस शो को कपिल शर्मा होस्ट करते हैं। साथ ही इस शो के प्रोड्यूसर (Producer) सलमान खान (Salman Khan) है। ये शो सोनी एंटरटेनमेंट (Sony Entertainment) टेलीविज़न (telivision) पर प्रसारित किया जाता है। कपिल शर्मा शो की शुरुआत 23 अप्रैल 2016 को हुई थी। कपिल शर्मा शो में हर वीक बॉलीवुड की महान हस्तियां गेस्ट (Guest) के रुप में आती हैं और कपिल शर्मा शो में आए लोगों के साथ अपने लाइफ के किस्से साझा करती है।

Also Read:-  कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल को लेकर आयी ये खबर….

कपिल शर्मा को शो होस्ट करने के लिए कितने पैसे मिलते हैं

आपको बता दें के कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग और जोक्स की वजह से इस शो को आज तक कोई पीछे नहीं कर पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा को एक सौ के लिए 50 लाख रूपए मिलते है। एक वीकेंड के लिए लगभग 1 करोड़ मिलते हैं। कपिल शर्मा शो कई सालों से कॉमेडी की दुनिया (world) में राज कर रहा है इसका श्रेय कपिल शर्मा के साथ काम करने वाले लोगो को भी जाता है। जिनमे हैं- भारती सिंह (Bharti singh), किकू  शारदा (Kiku Sharda), कृष्णा अभिषेक (Krishana Abhishek), चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) आदि।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles