21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Kartik Aaryan कुछ ऐसे मानते हैं अपना बर्थडे! सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश…

Kartik Aaryan ने इस साल अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में अपने अभिनय से सबको अपना दीवाना बना दिया. उनका ही बोलबाला इंडस्ट्री में सुनाई दिया क्योंकि वही ऐसे थे, जिनकी फिल्म ने बॉलीवुड को डूबते-डूबते पार लगाया. आज यानी 22 नवंबर को वह अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके परिवार और दोस्तों से लेकर उनके चाहने वाले अलग-अलग अंदाज में बधाइयां दे रहे हैं. हालांकि एक्टर के लिए जन्मदिन के मायने क्या हैं और वह इसे कैसे मनाते हैं, आइए आपको बताते हैं.

Kartik Aaryan कुछ ऐसे मानते हैं अपना बर्थडे

Kartik Aaryan ने एक मीडिया चैनल से खास बातचीत की. इस दौरान एक्टर ने उनके पूछे गए खट्टे-मीठे सवालों के जवाब दिए. एक्टर ने बताया कि उनके लिए जन्मदिन का मतलब क्या है. वह कहते हैं- जन्मदिन खुशी है. खासकर फैन्स के साथ, जो आपतो प्यार देते हैं और छोटी-छोटी चीजें आपके लिए करते हैं. वह दिल को छू जाता है. साथ ही जन्मदिन आपको इस जीवन के प्रति आभारी होने का मौका भी देता है. भले फिर आप कहीं भी हों और कुछ भी करते हों. पूरी कायनात आपको एक ऐसा जीवन देती है, जिसमें आपके पेरेंट्स होते हैं, परिवार के लोग होते हैं. साथ में ढेर सारा आशीर्वाद होता है.

kartik aaryan

कार्तिक का बचपन वाला बर्थडे

कार्तिक ने बताया कि वह जन्मदिन पर केक, गुब्बारे और मोमबत्तियों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. क्योंकि उनके अंदर जो बच्चा है, उसे केक और सेलिब्रेशन पसंद है और वह इसे इंजॉय करता है. लेकिन इससे ज्यादा उनके चेहरे पर मुस्कुराहट तब आती है, जब वह देखते हैं कि कैसे सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. आशीर्वाद दे रहे है. इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने अपने बचपन के दिनों के बर्थडे की भी कुछ यादें साझा की. उन्होंने बताया कि जैसे नॉर्मल मिडिल क्लास फैमिली में होता है, वैसा ही उनके घर में भी हुआ करता था. स्कूल के दोस्त और पड़ोस के बच्चे उनके घर आते थे. गुब्बारों और ज्यादा केक के लिए अक्सर लड़ाइयां भी होती थीं. इतना ही नहीं, जैसे ही घर से मेहमान जाते थे, वह सभी गिफ्ट्स को खोलने बैठ जाते थे क्योंकि उनसे सब्र नहीं होता था. वह कहते हैं, ‘गिफ्ट के मामले में मैं आज भी वैसा ही हूं.’

kartik aaryan

फैंस को दिया एक खास मैसेज

कार्तिक ने इस दौरान उस युवापीढ़ी को भी मैसेज दिया, जो उन्हें अपना रोल मॉडल मानती है. वह कहते हैं, ‘हमेशा सपने देखो और फिर चाहे वो बड़े हों या फिर छोटे लेकिन सपने देखो. और हां सपने हमेशा मेहनत, लगन और पसीने से पूरे होते हैं. कभी हार मत मानो और न ही सपने देखने के रास्ते में आने वाले संघर्षों के बारे में शिकायत करो। क्योंकि ये इस प्रक्रिया का हिस्सा है. हमेशा भगवान के आभारी रहो और खुद पर भरोसा करो. ये चीजें हैं, जो समझने की जरूरत है और फिर आगे बढ़ो. वैसे भी जीवन बहुत छोटा है इसलिए जो भी करो उसे इंजॉय करो और हमेशा मुस्कुराते रहो.’

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles