17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

The Kashmir Files Collection Day 4: फिल्म 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने की तैयारी में…

The Kashmir Files सिनेमाघरों में आ गई है। लेकिन कुछ ऐसे लोग थे, जो यह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म आम जनता तक पहुंचे। यही वजह है कि कुछ लोग इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे। फिल्म में इस बात की जानकारी दी गई है कि कैसे वर्ष 1990 में कश्मीर में रहने वाले हिंदुओं के साथ बर्ताव हुआ था। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे की यह फिल्म अभी तक कितने करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

The Kashmir Files 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने की तैयारी में

द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमा घरों में आई थी। इस फिल्म को भरपूर दर्शक मिल रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है की अभी तक इस फिल्म ने कितने कड़ोर रुपए की कमाई की है। कई फिल्म मेकर से लेकर समाचार चैनल और पत्रकार तक यह चाहते थे की इस फिल्म को दर्शक न मिले, और ना ही यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचे। इसके बावजूद भी यह फिल्म अभी तक ₹600000000 की कमाई कर चुकी है। जल्दी ही यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:- डॉ. कुमार विश्वास ने The Kashmir Files को लेकर कही ये बात…

550 स्क्रीन से 2000 तक का सफर

आपको बताते चलें की यह फिल्म 550 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। जानकारी दी जा रही है कि पहले दिन इस फिल्म 2.5 करोड़ से 3 करोड़ रुपए की बीच कमाई की थी। हाल ही में जितनी भी फिल्म सिनेमाघरों में आई है उस से अच्छी कमाई इस फिल्म ने की है। इस से पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द ताशकंद फाइल्स आई थी। जिसकी कमाई पहले दिन 40 लाख रुपए हुई थी। इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग फिल्म में काम करने वालों अभिनेताओं की तारीफ भी कर रहे हैं।

कई राज्यों में फिल्म हुआ टैक्स फ्री

इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि द कश्मीर फाइल्स को हरियाणा का राज्य में पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया गया है। राज्य के सभी सिनेमाघरों को इस बात की जानकारी दी गई है कि वह इस फिल्म के ऊपर लगने वाले टैक्स को किसी भी व्यक्ति से नहीं लेंगे। हरियाणा सरकार द्वारा इस तरह का निर्णय लेने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles