17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Richa Chadha के समर्थन में उतरे प्रकाश राज ने अक्षय कुमार को कह दी ये बात….

Richa Chadha बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जो हमेशा ही किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. लेकिन वो इन दिनों अपने ट्वीट को लेकर विवादों में बनी हुई है. गलवान के मुद्दे को लेकर वो काफी ट्रोल हो रही हैं. और उनके खिलाफ शिकायत भी करवाई गई है. हालाँकि जमकर ट्रोल होने के चलते एक्ट्रेस ने माफी मांग ली लेकिन इसके बाद भी लोग लगातार उन्हें निशाने पर ले रहे हैं. अक्षय कुमार तक ने अदाकारा को भला-बुरा कहा लेकिन अब प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के रिएक्शन पर अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया है. जी दरअसल प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते अक्षय की क्लास लगा दी.

Richa Chadha

Richa Chadha के समर्थन में आए प्रकाश राज

दरअसल हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने ऋचा का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह देखकर मुझे दुख हुआ. हमारी भारतीय सेना के प्रति हम अनग्रेसफुल नहीं हो सकते. वह है तो आज हम हैं.’ अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर अब प्रकाश राज ने पलटवार किया है और ऋचा को खुलकर सपोर्ट किया है.

प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार. ये कहकर ऋचा चड्ढा, आपसे ज्यादा हमारे देश के लिए ज्यादा प्रासंगिक हैं.’

एक्ट्रेस के खिलाफ अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने कानूनी कदम उठा लिया गया है. जाने-माने फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत कर दी है और ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है. जाहिर है कि ऋचा के माफी मांगने के बाद भी लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई है.

ऋचा के इस ट्वीट के बाद मचा था बवाल

ऋचा चड्ढा ने 23 नवंबर 2022 को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कमांडिंग-इन-चीफ के एक स्टेटमेंट का जवाब दिया था. कमांडिंग-इन-चीफ के स्टेटमेंट पर ऋचा ने गलवान वाली घटना का ताना दे डाला था जिसमें 20 जवान लड़ते हुए शहीद हो गए थे. ऋचा चड्ढा ने इस पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- ‘गलवान आपको हाई बोल रहा है’.

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles