17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Lal Singh Chaddha के ख़राब प्रदर्शन से Aamir Khan को तगड़ा झटका, विदेश जाने का लिया फैसला

आमिर खान(Aamir Khan) और करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) स्टारर “लाल सिंह चड्ढा” 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस मूवी का आमिर खान ने जमकर प्रोमोशंस(Promotions) किया था. साथ ही आमिर खान को इस मूवी से बहुत उम्मीदें थी क्यूंकि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. मूवी के ट्रेलर आने के बाद ही इसका विरोध शुरू हो गया था. जनता ने इस मूवी को बॉयकॉट करने की मुहीम चला दी जिसका भारी असर इस मूवी पर दिखा. आमिर खान काफी लंबे वक़्त बाद बड़े पर्दे पर नज़र आए थे, बावजूद इसके वो जनता को अपनी मूवी से खुश नहीं कर पाए और मूवी कुछ कमाल नहीं कर पाई. ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कुल लागत 180 करोड़ थी लेकिन ये फिल्म अपनी लगत का 50% भी नहीं कमा पाई. बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की चपेट में आमिर की यह फिल्‍म भी आ गई, जिसे उन्‍होंने तीन साल का लंबा समय दिया था. ऐसे में आमिर का निराश होना लाजिमी है. इस बीच, नई खबर ये सामने आई है कि वह दो महीने का ब्रेक लेकर अमेरिका जा रहे हैं.

अमेरिका(America) जाएंगे आमिर खान(Aamir Khan)

ख़बरों की माने तो, आमिर अपने नए प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू करने वाले हैं, जिसकी वजह से खुद का माइंड फ्रेश करने के लिए उनके पास दो महीने का समय होगा. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर दर्शकों का रिस्‍पॉन्‍स आमिर के लिए काफी हार्टब्रेकिंग(Heartbreaakingz) रहा है.अब ऐसे माहौल के बीच आमिर ने दो महीने के लिए अमेरिका(America) जाने का फैसला किया है. उन्‍हें क्‍वालिटी समय बिताने का मौका मिल जाएगा. साथ ही आमिर अपनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज करने पर भी विचार करेंगे.

आमिर की अगली फिल्म होगी स्पोर्ट्स ड्रामा

आमिर (Aamir Khan) की अगली फिल्‍म की अगर बात करें तो यह एक स्‍पोर्ट्स ड्रामा होगी, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्‍ना(R.S. Prasanna) करेंगे. उन्‍होंने इससे पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी. बताया जा रहा है कि यह 2018 की स्‍पेनिश फिल्‍म ‘Campeone’ की हिंदी रीमेक है. यह स्‍पेनिश फिल्‍म उस साल ऑस्‍कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी और अपने देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बनी थी.

हॉलीवुड रीमेक थी ‘लाल सिंह चड्ढा’

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’(Forest Gump) की हिंदी रीमेक थी. इसमें उनके साथ करीना कपूर के अलावा साउथ स्‍टार नागा चैतन्‍य(Naga Chaitanya) ने भी अहम भूमिका निभाई है. हालांकि बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्‍म को लेकर ठंडा रिस्‍पॉन्‍स देखने को मिला. यह अब तक दो हफ्तों में कुल 56 करोड़ का ही कलेक्‍शन कर पाई है.

 

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles