23.8 C
New York
Sunday, September 15, 2024

Buy now

Katrina Kaif और Vicky Kaushal की Social media पर हो रही चर्चा…

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और  विकी कौशल (Vicky Kaushal) की शादी 9 दिसंबर को हुई थी। अब उनकी शादी को एक महीना हो चुका है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर कैटरीना की का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। साथ ही कुछ शानदार तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखी जा रही हैं। इन तस्वीरों को और वीडियो को लोग एक दूसरे को खूब साझा कर रहे हैं। आखिर इस वीडियो में क्या है। आइए विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।

कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने एक दूसरे को मंथ एनिवर्सरी की दी बधाई

यह तो सब लोग जानते हैं कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) की शादी हो चुकी है। शुरुआत में दोनों की शादी की खबरें सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रही थी। तो दोनों ने अपनी शादी को लेकर लोगों से कहा कि हमारी शादी नहीं होगी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद 9 दिसंबर को दोनों शादी के रिश्ते में आ गए थे। अब दोनों ने अपने 1 महीने की शादी के एनिवर्सरी (Anniversary) बनाई है। जिसमें दोनों ने एक दूसरे को बधाई दी है।

सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है वीडियो

आपको बता दें जो वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर देखी जा रहा है। वह कैटरीना कैफ की शादी के बाद की वीडियो नहीं है बल्कि पिछले साल लगे लॉकडाउन (Lockdown) की हैं। जिसमें कैटरीना कैफ खुद अपने घर का काम कर रही है। वीडियो में कैटरीना कैफ बर्तन धोते हुए दिखाई दे रहे हैं साथ ही झाड़ू पहुंचा और खाना पकाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पिछले साल जब लॉकडाउन लगा था तो अधिकतर लोगों को अपने काम खुद करने पड़े थे।

Also Read:- शाहरुख खान की बेटी Suhana Khan बनने जा रही Chunky Panday के घर की बहू?

वीडियो को बता रहे हैं शादी के बाद का

पिछले साल के लॉकडाउन की वीडियो और फोटो उनके फैंस अब सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा कर रहे हैं। इस वीडियो को उनके शादी के बाद की फोटो बता कर कुछ लोग कह रहे हैं कि एक तरफ विकी कौशल (Vicky Kaushal) खाना खा रहे हैं । दूसरी तरफ कैटरीना बर्तन धो रही है। कैटरीना कैफ ने विकी कौशल की को एक फोटो साझा करते हुए उनको फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी (First Month Anniversary) की बधाई भी दी है।

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles