17 C
New York
Friday, May 17, 2024

Buy now

Aryan Khan बेचेंगे विदेशी शराब! दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के साथ हुई डील…

Aryan Khan अब जल्द ही आपको देश में विदेशी शराब बेचते नजर आने वाले हैं. दरअसल बडवाइज़र और कोरोना बीयर बेचने वाली दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी AB InBev की भारतीय यूनिट ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ साझेदारी की है. अब इसकी शुरुआत के लिए आर्यन खान ने यूरोप बेस्ड बिजनेस पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ अल्ट्रा-प्रीमियम वोडका ब्रांड डायवोल (D’Yavol) लॉन्च करने जा रहे हैं. जिसे देश में AB InBev द्वारा बेचा और वितरित किया जाएगा.

ईटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ने बताया कि उन्हें लगता है कि वो युवाओं की मानसिकता को समझते हैं. भारतीय बाजार में अभी विकास की बहुत गुंजाइश है. उन्होंने बताया कि अगले साल की शुरुआत में बेवरेज कंपनी के जरिए व्हिस्की और रम जैसी ब्राउन स्पिरिट लॉन्च की जाएगी. तीनों की शुरुआत में एक प्रीमियम वोदका ब्रांड लॉन्च करने और बाद में ब्राउन स्पिरिट मार्केट में विस्तार करने की योजना है.

Aryan Khan कई और प्रोडक्ट्स भी करेंगे लॉन्च

आर्यन खान और उनके बिजनस पार्टनर आने वाले समय में कई और प्रोडक्ट भी मार्केट में लेकर आएंगे. वहीं पुराने प्रोडक्ट को और बढ़ाया जाएगा. साल 2023 में स्लैब अपने वोदका ब्रांड को एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के अन्य बाजारों में भी ले जाएगा. आर्यन खान के मुताबिक, वह अपने बिजनस पार्टनरों के साथ साल 2018 में जर्मनी में मिले थे. इस दौरान उन्होंने भारत में आने वाले समय में लग्जरी प्रोडक्ट और सेवाओं की शुरुआत करने के बारे में चर्चा की थी. उनके मुताबिक, उन्होंने सोचा की ये एक बड़ा मौका है. बिजनस में अवसर बहुत जरूरी होते हैं. हम आपको बता दें कि आर्यन खान ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.

महाराष्ट्र और गोवा में मिलता है प्रीमियम वोडका

आर्यन खान के मुताबिक, इस बिजनस के बारे में प्लान तैयार करने के चार साल बाद अब प्रोलैंड से लाया जा रहा प्रीमियम वोडका डायवोल महाराष्ट्र और गोवा में उपलब्ध है. डायवोल का मतलब शैतान होता है. महाराष्ट्र में यह 5 हजार रुपये और गोवा में 4 हजार रुपये में उपलब्ध है. अब आने वाले समय में जल्द ही यह ब्रांड दिल्ली और उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के बड़े शहरों में उपलब्ध होगा. इसका मुकाबला बकार्डी के ग्रे गूज और एलवीएमएच के बेलवेडेरे से होगी.

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles