Saif Ali Khan आये दिन सुर्ख़ियों में बने रहते है। करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक के सफर में सैफ अली खान को बखूबी ख़बरों में बने रहने की आदत सी हो गयी है। तभी तो आये दिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी सुर्ख़ियों में रहती है। यहीं नहीं बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी लाइम लाइट में रहते है। लेकिन एक समय ऐसा भी था की की सैफ अली खान के चर्चा में बने रहने का कारण कोई और नहीं बल्कि उनकी पहली पत्नी Amrita Singh बनी। आइये बताते हैं आपको पूरा मामला।
Amrita Singh ने बताया था सच!
Saif Ali Khan ने पहली शादी बॉलीवुड अभिनेत्री Amrita Singh से की थी। उस समय सैफ 20 साल के थे और अमृता उनसे 12 साल बड़ी थीं। शादी से पहले सैफ अली के परिवार ने अमृता सिंह से इस्लाम कबूल करने की मांग की थी। इस मांग को अमृता सिंह ने सिरे से नकार दिया था। जिसके बाद सैफ ने परिवार के खिलाफ जाकर अमृता से अक्टूबर 1991 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। वहीं सैफ और अमृता ने शादी के 13 सालों बाद साल 2004 में डाइवोर्स ले लिया। जिसके बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह ने ली थी।
Saif Ali Khan का गैर-ज़िम्मेदाराना रवैया!
Amrita Singh ने अपने डाइवोर्स के बाद Saif Ali Khan से जुड़े कई राज़ सामने रखे थे। बताया जाता है की डाइवोर्स के बाद अभिनेत्री ने सैफ अली खान के सामने मांग राखी थी। इस मांग में एल्युमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपए और बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपए की बात कही गयी थी। हालांकि अमृता सिंह ने बताया था कि सैफ उन्हें खर्चा नहीं देते और उनके दूसरी महिलाओं के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हैं।