16.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Karan Johar का दावा आमिर खान है Bollywood के flop होने की वजह

करन जोहर के शो कॉफ़ी विद करन सीजन 7 पर लाल सिंह चड्ढा के प्रचार के लिए पहुंचे थे आमिर और करीना, जहा उन्होंने फिल्म के विषय में बताते हुए कहा की ये एक family entertainer है। एपिसोड में निर्देशक करन जौहर ने दावा किया कि अभिनेता आमिर खान की वजह से लोग Bollywood से ज्यादा south cinema को देखना पसंद कर रहे है । आमिर के साथ बातचीत में, बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक करन जोहर ने कहा, ” साउथ सिनेमा को इतनी सफलता मिली है और साउथ ने हमें बाहुबली, आरआरआर, केजीएफ, और पुष्पा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी है, जबकि दूसरी तरफ से हाल है की लोग बॉलीवुड की फिल्मे देखना ही नहीं पसंद कर रहे है”

आमिर आप वो इंसान हैं जिन्होंने दर्शकों को अलग तरह के सिनेमा की तरफ मोड़ दिया: करन 

करन ने सवाल किया की जिस तरह आज साउथ सिनेमा हो रखा है वैसे ही आज से कुछ सालो पहले तक बॉलीवुड होता था, हमारे सामने काफी चीज़े सीखने को होती है पर हम वास्तव में इसे जाने देते हैं और आप इसके लिए जिम्मेदार हैं। करन जौहर ने कहा, आमिर आप वो इंसान हैं जिन्होंने दर्शकों को अलग तरह के सिनेमा की तरफ मोड़ दिया।

ज़मीन से जुड़ी फिल्मो का ना आना है बॉलीवुड के फ्लॉप होने की वजह: आमिर 

इस पर जवाब देते हुए आमिर ने साफ किया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, जो फिल्मे पहले बॉलीवुड लाता था और हमने जो फिल्मे करी थी वो सारी बिल्कुल ज़मीन से जुड़ी फिल्में थीं। वो फिल्में जो दर्शक देखना चाहते थे लेकिन उन तक पहुंची नहीं। दंगल भी एक खास तरह की फिल्म थी लेकिन पूरी तरह से ज़मीन से जुड़ी हुई थी। गलती वहां हुई जब हम बंधने लग गए और एक सीमित दर्शक वर्ग के लिए फिल्में बनाने लग गए और बाकी जनता को छोड़ने लग गए। मुझे लगता है कि हमने वहीं कमी कर दी।

अक्षय कुमार से भी किया था करन ने ये सवाल 

करन ने ये सवाल अक्षय कुमार से भी पूछा था कि हिंदी इंडस्ट्री ऐसा क्या गलत कर रही है और साउथ की इंडस्ट्री ऐसा क्या सही कर रही है, तब अक्षय ने दिक्कत बताते हुए कह था कि साउथ के एक्टर्स में Insecurity नहीं है। वो लोग दो हीरो तीन हीरो वाली फिल्में करने से कतराते नहीं है। जबकि बॉलीवुड एक्टर्स मल्टीस्टार्रेर फिल्मे करने से कतराते है

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles