Friday, May 9, 2025
HomeDesh-VideshBLA का बड़ा हमला: पाक सेना की गाड़ी उड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के...

BLA का बड़ा हमला: पाक सेना की गाड़ी उड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद 12 जवान ढेर | Balochistan Attack 2025

BLA targets Pakistani Army convoy with IED blast in Balochistan; 12 soldiers killed in retaliation after India’s Operation Sindoor

बलूचिस्तान में बड़ा धमाका: BLA ने उड़ाई पाक सेना की गाड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद 12 सैनिक ढेर

न्यूज़ हाइलाइट्स:

  • बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रिमोट IED से उड़ाई पाकिस्तानी सेना की गाड़ी

  • 12 पाक सैनिकों की मौत, स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान भी मारे गए

  • हमला ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिन बाद किया गया, PoK में भारत ने मारे थे 70 आतंकी

  • BLA ने पाक सेना को बताया “किराए की फौज”, विदेशी हितों का रखवाला

  • पाकिस्तान दोहरे संकट में — एक ओर भारत की कार्रवाई, दूसरी ओर बलूच विद्रोह

पूरी खबर पढ़ें:

बलूचिस्तान के बोलन जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी को रिमोट कंट्रोल्ड IED से उड़ा दिया। इस विस्फोट में 12 पाक सैनिक मारे गए, जिनमें सेना के स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

Also Read This:- Operation Sindoor: पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए वीडियो वायरल,

BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए इसे “बलूचों की आज़ादी की लड़ाई” का हिस्सा बताया। उन्होंने पाकिस्तानी सेना को “किराए की फौज” बताते हुए आरोप लगाया कि वह बलूचिस्तान के संसाधनों को लूटने में लगी हुई है और विदेशी ताकतों की रक्षा कर रही है।

Also Read This:- ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर की पूरे परिवार का हो गया खात्मा.!

यह हमला उस समय हुआ है जब पाकिस्तान पहले से ही भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दबाव में है। 7 मई को भारत ने PoK और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, जिनमें 70 आतंकी ढेर हो गए थे। भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान गई थी।

BLA हमला पाक सेना ऑपरेशन सिंदूर के बाद
BLA हमला पाक सेना ऑपरेशन सिंदूर के बाद

बलूचिस्तान में लगातार हो रहे हमले पाकिस्तान के लिए भीतरूनी विद्रोह और भारत से बाहरी दबाव का संकेत हैं। ऐसे में पाकिस्तान की सुरक्षा नीति और सेना की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments