17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Video: यूपी पुलिस ने बंदरिया के गर्भ में फंसे मृत बच्चे कुछ ऐसे निकाला, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ…

Video: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने एक बंदर की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, एक बंदरिया बच्चे को जन्म दे रही थी, तभी बच्चा गर्भ में फंस गया. असहनीय दर्द से छटपटा रही बंदिरया को देख कोतवाली के पीआरवी के आरक्षी विनोद सिंह साथी कृष्ण कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और गर्भ में फंसे मृत बच्चे को बाहर निकालकर बंदरिया की जान बचाई. इस नेक कार्य के लिए सिपाही की हर तरफ तारीफ हो रही है. एसपी राजेश कुमार सिंह ने आरक्षी को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया है.

Video सोशल मीडिया पर हुई वायरल

मामला फतेहपुर के खागा का है. विजयनगर मोहल्ले में शुक्रवार को एक बंदरिया बच्चे को जन्म दे रही थी. तभी बंदरिया के गर्भ में बच्चा फंस गया. बंदरिया दर्द से तड़पने लगी. बताया जा रहा है कि किसी ने बंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो को देखते ही कोतवाली के पीआरवी के आरक्षी विनोद सिंह अपने साथी कृष्ण कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए.

ऐसे बचाई बंदरिया की जान

विनोद कुमार ने गर्भ में फंसे मृत बच्चे को बाहर निकालकर बंदरिया की जान बचाई. फतेहपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. इसमें सिपाही विनोद कुमार नाले में दर्द से तड़प रही बंदरिया को बाहर निकालते हैं और फिर उसकी स्थिति देखकर कपड़े की मदद से उसके गर्भ में फंसे मृत बच्चे को बाहर निकालते हैं. इस दौरान वह बेहद सावधानी भी बरतते हैं. एसपी राजेश कुमार सिंह ने आरक्षी को पांच हजार रुपए से पुरस्कृत किया है.

विनोद कुमार की जमकर हो रही है तारीफ

आरक्षी विनोद कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब हर लोग उनके इस काम की तारीफ कर रहे हैं. हम आपको बता दें, बंदरिया के मृत बच्चे को उसके गर्भ से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाने वाले पुलिसकर्मी का नाम विनोद कुमार है, जो फतेहपुर के खागा थाने में आरक्षी के पद पर तैनात हैं. वर्तमान में विनोद पीआरवी 3521 में ड्यूटी दे रहा हैं.

 

 

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles