26.5 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

100 के नोट को लेकर आ रही ये ख़बर…

अक्सर देखा जाता है कि बहुत लोग ऐसे होते हैं। जो पुराने सिक्कों (Coins) और नोटों  के शौकीन होते हैं। लेकिन पुराने सिक्के (Old Coins) और नोट बहुत ही कम बोल के पास पाए जाते है। पुराने नोट और सिक्कों की कीमत बहुत अच्छी मिलती है। वीआईपी (VIP) लोगों के पास इनका कलेक्शन बहुत अच्छा खासा  होता है। उनके यहां दीवारों पर फ़्रेम (Frame) में रहते हैं। आज ऐसे सौ के नोट  की बात करेंगे। जो आपको मालामाल कर देगा क्या है। सौ के नोट की खासियत है। विस्तार से बताते हैं उनको पूरी खबर।

मालामाल कर देने वाले नोट पर क्या बना हुआ है?

भारत (India) में 100 के नोट बदलते रहते हैं और नए स्वरूप में आते हैं और सभी नोट प्रचलन में भी हैं। लेकिन उनमें से कई नोट ऐसे हैं। जो तिजोरियो मे है। आरबीआई के पास जब पुराने नोट जाते हैं। तभी हम से नए नोट छापे जाते हैं।पुराने नोट जमा करने जाते हो। एक बार ऐसा नोट आया था। जिसमे महानदी पर 55 किलोमीटर लंबे हीराकुंड बांध (Hirakud Dam) की स्मृति थी। यह नोट आपको लखपति बना सकता है।

100 रूपए के नोट की क्या है खासियत

जिस नोट के बारे में हम बात कर रहे हैं। उस नोट पर आगे की तरफ हिंदी (Hindi) और अंग्रेजी (English) में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लिखा हुआ है और  और खाली जगह है और ₹100 के थे। नोट के ऊपर और नीचे आरबीआई द्वारा जारी किए गए सीरियल नंबर अंकित हैं। नोट के नीचे की छोटे अक्षरों में उस समय के गवर्नर (Governor) के हस्ताक्षर (Sign) हैं। इस नोट के पिछले भाग में हिंदी भाषा में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) लिखा हुआ है और नोट के बीचो बीच हीराकुंड बांध की शानदार फोटो लगी है।

old currency

Also Read:- Bollywood Update: Salman Khan को लेकर आ रही ये खबर…

किस गवर्नर ने यह नोट जारी किए

आपको बता दें कि जिस 100 के नोट पर हीरा कुंड बांध वाला 100 रुपये का नोट indian coin mill पर 2 लाख रुपये में बिका है। हीराकुंड डैम वाला 100 रुपये का नोट शास्त्रीय मुद्राशास्त्रीय गैलरी (classical numismatic gallery) ने 2 लाख रूपए की नीलामी की थी। जिस नोट की बारे में बात हो रही है। indian coin mill के मुताबिक, ये नोट 4 अलग-अलग आरबीआई गवर्नरों एस जगन्नाथन (S. Jagannathan), केआर पुरी (K. R. Puri), एम नरसिम्हम (M. Narasimham), आईजी पटेल (I. G. Patel) के समय में मुद्रित किए गए थे।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles