17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Ravish Kumar’s life: रवीश कुमार के जीवन के कुछ अनसुने लेकिन हैरान करने वाले पहलु

  • बेहद साधारण व्यक्तित्व के हैं रवीश कुमार
  • आइये जानते हैं बेख़ौफ़ पत्रकार रविश कुमार के बारे में कुछ बेहद दिलचस्प बाते:-

Some unheard aspects of Ravish Kumar’s life: टीवी चैनल एनडीटीवी हिंदी के जाने वाने पत्रकार रवीश कुमार को भला कौन नहीं जनता. अक्सर सरकार पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर जमकर हमला करने वाला ये पत्रकार अपनी रिपोर्टिंग के पहले पांच मिनट में ऐसा समां बांधने के लिए मशहुर है, कि दर्शक विवश हो जाते हैं उनकी पूरी चर्चा को सुनने के लिए.

बेहद साधारण व्यक्तित्व के हैं रवीश कुमार

आज रविश कुमार न केवल एक भारतीय टीवी एंकर है बल्कि लेखक और पत्रकार भी है. जो भारतीय राजनीति और समाज से संबंधित विषयों को जनता के सामने समय-समय पर सामने लाते रहते है. आज बेहद साधारण व्यक्तित्व के रविश कुमार भारत के सबसे प्रसिद्द जर्नलिस्ट में से एक हैं. जिन्होंने अपने दम और हुनर से बिना किसी डर के पत्रकारिता करते हुए इस क्षेत्र में कई सम्मान हांसिल कर लिए हैं.

आइये जानते हैं बेख़ौफ़ पत्रकार रवीश कुमार के बारे में कुछ बेहद दिलचस्प बाते | Some unheard aspects of Ravish Kumar’s life:-

  1. रवीश कुमार एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक है.
  2. रवीश हिंदी समाचार चैनल एनडीटीवी, समाचार नेटवर्क और होस्ट्स के चैनल के प्रमुख कार्य दिवस सहित कई कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते हैं जिनमे ‘प्राइम टाइम शो’, ‘हम लोग’ और ‘रविश की रिपोर्ट’ शामिल हैं.
  3. NDTV India से रवीश लगभग 17 साल से जुड़े हैं.
  4. रवीश कुमार का जन्म बिहार के मोतीहारी कसबे के एक ऐतिहासिक शहर में हुआ था जो पूर्वी चंपारण नाम से बहुत प्रसिद्ध है.
  5. रवीश का विवाह नैना दास गुप्ता से हुआ जो लेडी श्री राम कॉलेज में (इतिहास की शिक्षिका) के रूप में कार्यरत हैं.
  6. आज उन्होंने अपनी म्हणत और लगन से सूक्ष्म-कथा व कहानियां लिखने की एक अनूठी शैली विकसित की है.
  7. साल 2010 में रचनात्मक साहित्य और हिंदी पत्रकारिता में अति महत्वपूर्ण योगदान के लिए रविश कुमार को (Ganesh Sankar Vidyarthi Award) से भी सम्मानित किया गया था.
  8. साल 2013 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए (Ramnath Goenka Excellence) पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका हैं.
  9. साल 2014 में, रविश ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ समाचार एंकर के लिए Indian News Television Award अपने नाम किया.
  10. और साल 2016 में, द इंडियन एक्सप्रेस ने उन्हें 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की भारतीय सूची में शामिल किया था.
  11. वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को 2019 का प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे सम्मान दिया गया.

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles