28.4 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

सिर्फ 1 प्याज अपने बिस्तर के पास रखकर सोएं,फायदे देख आप खुद हो जाएंगे हैरान…

जैसा कि हम सब जानते हैं प्याज का इस्तेमाल घर में सब्जी बनाने की ओर खाने के काम आती है लेकिन वही प्राचीन काल में इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता था! हालांकि अब मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है तो ऐसे में प्याज की उतनी अहमियत तो नहीं रह गई लेकिन साइंस भी इसके फायदे को स्वीकार करता है! हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप एक प्याज को रात में अपने बिस्तर के पास रख कर सोते हैं तो उसके फायदे क्या होते हैं?

दरअसल यदि आप एक प्याज को 4 हिस्सों में काट लें और अपने बिस्तर के पास रख कर सो जाते हैं तो इससे आपको होने वाली सर्दी खासी की समस्या दूर हो सकती है! क्योंकि प्याज के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं! यही कारण है कि जिसके चलते बैक्टीरियल फंक्शन से राहत मिल जाती है और ऐसा भी माना जाता है कि पुराने समय के लोग इंफेक्शन से बचाव के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल भी किया करते थे!

यही नहीं बल्कि इससे आपको मच्छर आदि से भी राहत मिलती है इसके अलावा पैरों को डिटॉक्स करने के लिए भी प्याज बेहद फायदेमंद है इसके लिए आपको प्याजो के टुकड़े को काटकर अपने पैरों के तलवे पर रखे और मौजे पहन ले! रात भर पैरों को ऐसे ही रख लें इससे आपके पैर डिटॉक्स होंगे और साथ ही पैरों के अंदर ब्लड सरकुलेशन काफी अच्छा होता है!

ऐसा भी माना जाता है कि प्याज के जूस में सल्फर पाया जाता है इसलिए इसको बालों में भी लगाने पर बाल ज्यादा अच्छे और काले हो जाते हैं इसके अलावा प्याज को काटकर उसे अपनी स्क्रीन पर लगाने से भी आपकी स्किन को बहुत फायदा मिलता है! यही नहीं बल्कि प्याज की मदद से कपड़ों के ऊपर लगे हुए दागो को भी साफ किया जा सकता है!

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles