25.2 C
New York
Friday, July 26, 2024

Buy now

मालिक नबाब खान की बकरी ने दिया इंसान के शक्ल का मेमना, लोगों की उमड़ी भीड़…..

इंसान का बच्चा हो या फिर किसी भी जानवर का बीमारी होना आम बात है. कई बार किसी गंभीर बीमारी या समस्या की वजह से उनके शरीर में ऐसा विकार आ जाता है कि उनके शरीर की बनावट पूरी तरह से बदल जाती है. इन विकारों को लोग चमत्कार समझ लेते हैं और उसे दूर-दूर तक फैलाने लगते हैं. हाल ही में ऐसा ही मध्य प्रदेश के एक गांव में भी हुआ जब यहां एक इंसानी चेहरे वाली बकरी ने जन्म लिया है.

खबरों के अनुसार मध्य प्रदेश के विदिशा में सिरोंज तहसील के सेमल खेड़ी गांव ने इन दिनों वहां के नागरिकों को हैरान कर दिया है. कारण है एक विचित्र बकरी का जन्म. गां के निवासी नवाब खां के घर में उनकी पालतू बकरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है जिसका चेहरा इंसानों जैसा है. इस बात से गांव के ही लोग नहीं, पूरे तेहसील के लोग हैरान हो गए हैं.

अजीबोगरीब है बकरी की आंखें

सोशल मीडिया पर जो फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं उसमें बकरी का चेहरा बेहद अजीब लग रहा है. उसकी दो आंखें, इंसानों की तरफ बिल्कुल एक दूसरे के अगल-बगल हैं और उनके आसपास काला घेरा है जो किसी चश्मे जैसा एहसास दिला रहा है. इसके अलावा बकरी का मुंह भी इंसानों की ही तरह है और उसके सिर पर ढेरों सफेद बाल हैं. बकरी के अजीब मुंह की वजह से उसे सिरिंज से ही दूध पिलाना पड़ रहा है. अब ये तो साफ है कि बकरी का ऐसा चेहरा किसी विकार का नतीजा है पर लोगों ने उसे अजूबा बना दिया है और दूर-दूर से उसे देखने के लिए आ रहे हैं.

अजीबोगरीब बकरी

डॉक्टर ने बताया ऐसे चेहरे का कारण

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पशुचिकित्सक मानव सिंह ने कहा कि बकरी को जो समस्या हुई है, उसे ‘हेड डायस्पेपसिया’ (head dyspepsia) कहते हैं. 50 हजार में कोई एक ही जानवर इससे ग्रसित होता है पर ये आमतौर पर गाय-भैसों में होत है, बकरियों में नहीं. डॉक्टर ने बताया कि इस कंडीशन में जानवर का सिर सूज जात है. इसके होने का कारण ये है कि गर्भावस्था के दौरान जानवर में विटामिन ए की कमी हो या फिर प्रेग्नेंसी के वक्त मादा को गलत दवाएं दे दी गई हों. इस कंडीशन को “hydrocephalus” कहते हैं.

 

 

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles