23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

On line पढ़ाई करने वालों का मजाक उड़ाने वालों को इनसे सिख लेनी चाहिए, On line पढ़ाई कर बनी IPS

आज का समय हार्डवर्क के साथ स्मार्टवर्क का है, मगर समाज में कुछ लोग अभी भी सबको पुराने ढरे पर चलाने की कोशिश में लगे हुए है। ऑनलाइन पढ़ाई को ऐसे लोग मजाक समझते है। उनकी नजरो में ऑनलाइन पढ़ना बस वक्त को जाया करना है। कुछ ऐसी ही कहानी है आईपीएस ऐमन जमाल की। इन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई कर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया। आज वह एक आईपीएस के रूप में देश की सेवा कर रही है। ऑनलाइन पढ़ाई करने वालों का मजाक उड़ाने वालों को इनसे सिख लेनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने भी उनके इस कारनामे की सराहना करते हुए उनको बधाई दी। आइए जानते है क्या है ऐमन जमाल की कहानी…

कौन हैं ऐमन जमाल

आईपीएस ऐमन जमाल (IPS Ayman Jamal) का जन्म गोरखपुर (Gorakhpur) में हुआ था। इनके पिता का नाम हसन जमाल है, जो कि पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। इनकी माँ अफरोज बानो प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका हैं। वैसे तो वह एक संपन्न परिवार से आती है पर आप तो जानते ही होंगे कि मुस्लिम परिवारों में आज भी महिलाओं को सरकारी नौकरी या अधिकारी बनने की सभी परिवारों में इजाज़त नहीं होती। ज्यादातर मुस्लिम महिलाएँ शादी के बाद घर में रहकर परिवार की देखभाल और बच्चों का पालन-पोषण ही करती हैं।

ऐमन जमाल ने दूसरे बच्चों की ही तरह घर के पास वाले स्कूल से बारहवीं तक काॅमन इंटर गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है। ऐमन जमाल बताती हैं कि उन्होंने सेंट एंड्रयूज कॉलेज से जंतु विज्ञान में ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने अन्नामलाई विश्वविद्यालय से डिस्टेंस से मानव संसाधन में डिप्लोमा पूरा किया।

सपनों को पूरा करने के लिए की प्राइवेट नौकरी

साल 2018 में ऐमन का चयन ऑर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री शाहजहांपुर में सहायक श्रम आयुक्त के पद पर हो गया। नौकरी के दौरान ही उनका सिलेक्शन BPSC (BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION) के पद पर हो गया। मगर उन्होंने यह नौकरी जॉइन ही नहीं की।

वह IPS (INDIAN PULICE SERVICE) बनाना चाहती थी। सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने दिल्ली में स्थित रेजिडेंशियल कोचिंग में दाखिला लिया। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) की परीक्षा दी। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्हें 499 वीं रैंक प्राप्त हुई।

ऑनलाइन पढ़ाई है, सबसे बेहतर माध्यम

ऐमन का मानना है कि आज का युग इंटरनेट का है। इंटरनेट से पढ़ाई करना सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। इंटरनेट के माध्यम से अच्छे अध्यापक से लेकर अच्छा कंटेंट तक सब मिल जाता है। बस ज़रूरत है सही से तलाश करने की। इंटरनेट के जरिए हम बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा के साथ कम समय में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई का ख़र्च भी बेहद कम आता है।

क्या है सफलता का मूल-मंत्र

ऐमन का मानना हैं कि सफलता कभी भी जल्दबाजी या शॉर्टकट रास्ते पर चलकर नहीं मिलती है। सफलता कड़ी मेहनत, सही योजना, उचित धैर्य और सही मार्गदर्शन से मिलती है। वह बताती है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए प्री एग्जाम को पास करने के लिए समसामयिक घटनाओं पर मज़बूत पकड़ होनी बेहद ज़रूरी है। प्री एग्जाम ज्यादातर समसामयिक घटनाओं पर ही आधारित पूछा जाता है।

सीएम योगी ने दी बधाई

ऐमन (IPS Ayman Jamal) ने यूपीएससी के लिए अपनी ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से की है। ढाई साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यूपीएससी में सफलता पाई है। उनकी इस कामयाबी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात की और उनको बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐमन जमाल मुस्लिम महिलाओं के लिए आज रोल मॉडल बनकर उभरी हैं।

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles