23.8 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

अगर आपके भी घर में हैं ये पौधे तो आज ही उन्हें निकाल फेंके, वरना घर को हो जाएगा विनाश….!

ज्यादातर लोग अपने घरों में पेड़-पौधे लगाते हैं. आजकल लोग अपनी बालकनी और बगीचे दोनों में पेड़ पौधे लगाना पसंद करते हैं. पेड़ पौधों से हरियाली और को शुद्धता तो मिलती ही है, साथ ही घर में भी खूबसूरती बढ़ जाती है. लेकिन वास्तु शाश्त्र की मने तो सारे पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए.

क्यूंकि कुछ ऐसे पेड़-पौधे होते हैं जो नकारात्मक ऊर्जा पैदा करते हैं. इन पौधों को लगाने से हमारे घर की सुख-शान्ति भंग हो जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इन्हे लगाने से घर की तरक्की भी रुक जाती है. और परिवार के बीच तनाव का माहौल बना रहता है. तो आइए आज हम आपको बट्टे हैं कि आपको ऐसे से कौन से पेड़ पौधे हैं जो घर में नहीं लगाना चाहिए.

 पौधे

 

वास्तु शाश्त्र के अनुसार पौधे के सुख जाने के बाद उसे घर में नहीं रखना चाहिए या फिर उसके तुरंत मुरझा जाने के बाद उसे घर से हटा देना चाहिए. इस पौधे के रहने से ये घर के लिए अशुभ होते हैं और ऐसे पौधे आपके जीवन के लिए रुकावट का भी कारण बन सकते हैं. अगर आपके घर में फूलों का गुलदस्ता भी सुख गया है तो उसे तुरंत ही हटा दें.

मेहंदी का पौधा

वास्तु शाश्त्र के अनुसार, मेहंदी के पौधे को भूल से घर में नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे में बुरी शक्तियों का वास होता है. इसे घर में लगाने से नकरात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है.

कांटेदार पौधे

घर में गलती से भी किसी कांटेदार पौधों को कभी नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे को वास्तु शाश्त्र में बेहद ही अशुभ माना गया है. इन पौधों को घर में रखने से आपसे रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है. इसलिए गुलाब को छोडकर ऐसे पौधों को कभी भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिए.

अगर आपके भी घर में हैं तो अपने घर की समृद्धि के लिए आज ही इसे निकाल फेंके.

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles