21.6 C
New York
Saturday, July 27, 2024

Buy now

Station पर करते थे कुली का काम,उसी स्टेशन के Free Wifi से पढ़ाई कर बन गया अधिकारी…

Shrinath Motivational Story: अक्सर आपने देखा ही होगा सुना ही होगा कि हमारे बड़े बूढ़े मेहनत कर गई और उनके बच्चे आराम की जिंदगी जी रहे हैं! यह बात हम इसलिए आपको बता रहे हैं क्योंकि मेहनत और लगन आने वाले कल की सफलता की बुनियाद पर रखता है! यदि आज के समय में आप अपनी मेहनत और लगन और हौसलों की कितनी पर सवार हो जाते हैं और तमाम मुश्किलों से भरी हुई छोटी बड़ी लहरों को भी पार कर जाते हैं तो कामयाबी के किनारे आपके कदम जरूर चूम लेंगे!

आज हम आपको एक ऐसे ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने तमाम मुश्किलों को पार करके आज सबके लिए एक मिसाल दे दी है! हम बताने जा रहे हैं आपको केरल के एक ऐसे युवक के बारे में जिसने स्टेशन पर कुली का काम करके ही फ्री वाईफाई और लाइट के पढ़ाई पूरी करके अपना मुकाम हासिल किया है!

आखिर यह कामयाब युवक कौन है?

हम बात कर रहे हैं श्रीनाथ की, जो कि मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं और बहुत ही ज्यादा गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं! श्रीनाथ ने गरीबी देखते हुए जैसे तैसे ही अपनी दसवीं की कक्षा को पूरा किया था! जानकारी के लिए बता दें कि श्रीनाथ केरल के मन्नार के रहने वाले हैं और अर्नाकुलम उनका ही करीबी रेलवे स्टेशन है!

मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया से मिली मदद

श्रीनाथ का कहना है कि फ्री में वाई-फाई की सुविधा मिली और जिसके चलते सफलता के द्वार खुल गए! जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2016 में मोदी सरकार ने ही डिजिटल इंडिया के तहत रेलवे स्टेशन पर फ्री में वाई-फाई की सुविधा शुरू की थी और इस सुविधा का इस्तेमाल रेलवे स्टेशनों पर कोई भी कर सकता है!

इसी को लेकर श्रीनाथ का कहना है कि जब स्टेशन पर उपलब्ध वाई-फाई सेवा ने उनके लिए अवसरों के नए द्वार खोले, पहले उन्होंने इस बारे में सोचा भी नहीं था लेकिन इससे उनको अपने अभ्यास प्रश्न पत्रों को सुलझाने एवं परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन इत्यादि सभी करने में तो मदद मिली और साथ ही किताबें खरीदने पर होने वाला एक बड़ा खर्च भी बच गया!

लक्ष्य किस प्रकार तय किया?

श्रीनाथ को अपने बचपन से ही पढ़ाई करने की काफी इच्छा थी लेकिन पैसों की अभाव के चलते वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे! ऐसे में जब रेलवे स्टेशन पर फ्री में वाईफाई और लाइट की सुविधा मिली तो श्रीनाथ के मन में पढ़ाई करने की चाहत फिर से जाग उठी! तभी से उन्होंने श्रीनाथ फ्री समय में वाई फाई के सहयोग से मोबाइल के ऊपर हेडफोन लगाकर मोटिवेशनल वीडियो को देखना शुरू कर दिया था!

जैसे ही उन्होंने मोटिवेशनल वीडियो देखने शुरू किए तो उसके बाद से ही पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि और ज्यादा बढ़ने लग गई और अंत में बहुत परीक्षण से वह कामयाब हो गए! सबसे अहम बात तो यह नहीं है कि उन्होंने पढ़ाई के लिए किसी भी किताब की मदद नहीं ली है बल्कि रेलवे स्टेशंस के वाईफाई की मदद से अपनी पढ़ाई को पूरा किया है! इसके लिए वह मोबाइल में वीडियो की मदद भी लिया करते थे उनके पास अपने फोन और एयरफोन के अलावा और कोई किताब नहीं थी!

KPSC यानी केरला पब्लिक सर्विस कमीशन में उनका चयन हुआ

इससे पहले श्रीनाथ दो बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं लेकिन सफल नहीं हो पाए थे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने हार बिल्कुल नहीं मानी, उन्होंने अपनी मेहनत के ऊपर पूरा भरोसा रखा! जिसके चलते साल 2018 में श्रीनाथ केरला पब्लिक सर्विस कमिशन का एग्जाम पास कर बैठे! जिसके बाद यदि श्रीनाथ इंटरव्यू भी क्वालीफाई कर लेते तो वह लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट में बतौर विलेज फील्ड असिस्टेंट नियुक्त किए जायेगे!

Related Articles

Stay Connected

51,400FansLike
1,391FollowersFollow
23,100SubscribersSubscribe

Latest Articles