17.6 C
New York
Saturday, September 7, 2024

Buy now

Belgium की इस लड़की को भारतीय लड़के से हुआ प्यार, हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी….

प्यार एक ऐसी चीज़ है जो इंसान से हर वो काम करवा सकता है जो सोचने में नामुमकिन लगता है. अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं है तो आपको कर्नाटक के अनंतराजू और बेल्जियम की केमिली की कहानीके बारे में जान लीजिए. दोनों दुनिया के अलग अलग कोने में रहते थे लेकिन ये प्रेम ही था जिसने दोनों को मिलाया और बीते 25 नवंबर को दोनों ने हम्पी के विरुपाक्ष मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली.

Belgium

Belgium से भारत आकर रचाई शादी

Belgium की रहने वाली 27 साल की केमिली ने जिस 30 वर्षीय अनंतराजू से शादी की है वह ऑटो चलाने के साथ टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं. इन दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और यहीं से इनके बीच प्यार की शुरुआत हुई.

ऑटो चलाते हैं अनंतराजू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंतराजू और केमिली 2019 में एक दूसरे से पहली बार मिले थे. केमिली अपनी फैमिली के साथ हम्पी घूमने आई थीं. तब अनंतराजू ने केमिली और उनके परिवार को गाइड करने के साथ साथ उनके ठहरने की व्यवस्था करवाई थी. इस दौरान केमिली की फैमिली अनंतराजू की ईमानदारी और मेहमान नवाजी से बहुत प्रभावित हुई थी.

इसके बाद केमिली अपने देश लौट गई. वैसे तो इस मोड के बाद बहुत सी प्रेम कहानियों का अंत हो जाता है. लेकिन केमिली और अनंतराजू की कहानी में अभी ट्विस्ट बाकी था. दरअसल अपने देश लौटने के बाद केमिली ने सोशल मीडिया के माध्यम से अनंतराजू से संपर्क किया और दोनों में बातें होने लगीं. बातों बातों में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर दोनों में प्यार हो गया. फ़ोनों मिलने भी वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते मिल नहीं पाए.

foreigner women marry indian guy

परिवार को नहीं हुई अप्पत्ति

कुछ समय बाद दोनों ने अपने-अपने परिवार को अपने प्रेम के बारे में बता दिया और एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई. अच्छी बात ये रही कि इस ‘लॉन्ग डिस्टेंस लव’ से दोनों परिवार वालों को कोई ऐतराज नहीं था. उन्होंने कपल को शादी की मंजूरी दे दी. इसके बाद बीते शुक्रवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गया.

अनंतराजू ने बताया कि उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई है. शादी में केमिली के करीब 40 रिश्तेदार और दोस्त हम्पी आए थे. यह उनके परिवार के लिए बहुत खुशी का क्षण था. अनंतराजू कहते हैं कि उनकी शादी ने साबित कर दिया है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है.

 

 

Related Articles

[td_block_social_counter facebook="onewshindi" twitter="ONewshindi" youtube="onewshindi" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="51400" manual_count_twitter="1391" manual_count_youtube="23100"]

Latest Articles